Thursday, April 24

आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने भी नीट में शानदार प्रदर्शन किया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-नेश्नल टेस्टिग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) का परिणाम घोषित कर दिया गया। शहर के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने भी नीट में शानदार प्रदर्शन किया है। इंस्टीट्यूट की समृद्धि मनचंदा ने आल इंडिया 262, यजत सिगला ने 515, भवदीप सिंह ने 811, हर्शुल सूद ने 1151, हरगुण कौर ने 1234, जश्नजोत सिंह ने 1311, दैविक गोयल ने 1604, मेघा कुमारी ने 2421वां रैंक हासिल किया है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com