Sunday, April 28

श्री बालाजी जी मंदिर में मनाया गया बाबा लाल दयाल जी का प्रकट दिवस

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल मंदिर एकमात्र एक ऐसा सिद्व स्थान है यहां में भक्ति व् देश भक्ति का संगम दिखने को मिलता है क्योंकि मंदिर प्रांगण में यहां स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस व् हर त्योहार मनाया जाता आ रहा है वही मंदिर में विधि विधान के साथ धर्म का  निष्ठां भावना के साथ पालन किया जा रहा है जिसके चलते मंदिर में श्री 1008 योगीराज सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी का जन्म दिवस मनाया गया। प्रातः 5 बजे श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की प्रतिमा को मंदिर के आचार्यों द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोउच्चारण के साथ पंचामृत स्नान अभिषेक कराया गया। इस अवसर पर भजन गायक कन्हैया चंचल व् महिला संकीर्तन मंडली द्वारा बाबा लाल दयाल जी की महिमा का गुणगान किया गया।बाबा लाल दयाल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में राहुल ऑप्टिकल परिवार ने भंडारे की सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि आज बहुत ही मह्त्वपूर्ण दिन है उन्होंने कहा कि मंदिर में यहां सनातन धर्म का पालन निष्ठा भावना के साथ किया जा रहा है वही देश भक्ति की भावना के साथ भी ओत-प्रोत है। सेवक अनुज मदान,सोमनाथ मड़कन,अरविन्द टिल्लू ने कहा कि हैबोवाल जोशी नगर धाम का सिद्व पीठ श्री बालाजी मंदिर ही है यहां भक्तों का विश्वास है कि निष्ठा भावना के साथ आने वाले हर भक्त की मुराद यहां पूरी होती है.श्री 1008 योगीराज सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी की आरती उपरंत संकीर्तन को विराम दिया गया। प्रधान अमन जैन ने कहा कि हमें सतगुरु जी की शिक्षाओं का स्मरण कर अपने मानव धर्म का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,नवल जैन,विश्वनाथ सेठी,राहुल ऑप्टिकल,मुकेश अरोड़ा आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com