Saturday, April 27

सागर मंथन के दौरान जिस प्रकार भगवान भोलेनाथ ने विष पीकर सृष्टि का उद्धार किया उसी प्रकार अब वो करोना महामारी का विनाश कर करेगे देश वासियों का बचाव:अजय वशिष्ठ

  • हरिद्वार व काशी के ब्राह्मणों द्वारा की जाएगी महा आरती

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)-35 वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन श्री रामानंद रामावती शिव मंदिर शिव पुरी में पंडित अजय विशिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में भोले बावा का गुणगान प्रीति,नीलम धवन,पिंकी,पवन मल्होत्रा,सुभाष सेठी द्वारा किया गया।मीटिंग को संबोधित करते हुए शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि 35 वीं विशाल शोभायात्रा 28 फरवरी को बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां कमेटी की ओर से बड़े जोर शोर से जारी है।शोभायात्रा में विशेष रूप से काशी और हरिद्वार के विद्वान पंडित भगवान भोले बाबा की महाआरती करेंगे जो कि देखने योग्य होगी। राजीव अरोड़ा ने बताया कि पूरे रथयात्रा मार्ग पर बम बम भोले नाथ के जयघोष के साथ भगवा ध्वज फहरा कर व चौड़ा बाजार में रेड कारपेट बिछाकर बाला जी व भोले बाबा के रथ का स्वागत किया जाएगा।पंडित अजय वशिष्ठ ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशों की दलदल में धंस चुका है वहीं ऐसे कार्यक्रम युवा वर्ग को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं और उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं ।सागर मंथन के दौरान जिस प्रकार भगवान भोलेनाथ ने विष पीकर सृष्टि का उद्धार किया था।उसी तरह वो देश में तेजी से फैल रही करोना महामारी से भी हमारी रक्षा करेंगे।जिससे देश में फिर खुशहाली जैसा माहौल पैदा होगा। उन्होंने कहा कि श्री रामानंद रामावती शिव मंदिर के भक्तो द्वारा चौड़ा बाजार में विशाल स्टेज लगाकर भगवान भोलेनाथ की 1008 दीपकों से महाआरती की जाएगी।जो कि देखने योग्य होगी।
संजय थापर,आशु थापर ने कहा की शोभायात्रा में 251 जंगमो द्वारा भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया जाएगा ।परवीन शर्मा,अश्वनी महाजन,पवन मल्होत्रा ने कहा कि की शोभायात्रा में सुहागिनों को प्रसाद के रूप में मां पार्वती के श्रृंगार का सामान दिया जाएगा। हरीश शर्मा बॉबी ने कहा की शोभायात्रा मार्ग को गंगाजल से शुद्ध किया जाएगा।और शोभा यात्रा मार्ग में गंगाजल की शीशियां को भी भक्तों में बांटा जाएगा। उमेश सोनी, डिप्टी कपूर, वेद भंडारी ने बताया कि अगली मीटिंग 16 तारीख को श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर जोशी नगर हैबोवाल में प्रात 10:30 बजे होगी।इस अवसर पर अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, वंश गुप्ता, ओम प्रकाश, पिंकी प्रवीण शर्मा अमित गुप्ता मंजू गुप्ता अंकुश गुप्ता वीरेंद्र कुमार काला कुमार सोनी अंकुश गुप्ता पवन जीवन मेरा ओमप्रकाश गुंबर विनोद शर्मा राजू पांडे रितेश गुप्ता वेद भंडारी,संजय कुमार ,पंडित प्रल्हाद शर्मा, पंडित विनोद दीक्षित, उमेश सोनी राजेश गोगना, पवन कुमार अविनाश सिक्का राजेशकुमार, राजीव अरोड़ा ,सी एम विज, रमेश चंद्र ,आदि उपस्थित हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com