Sunday, April 28

अंधेर नगरी चौपट राजा हाल हो चुका है समाज का – विसलब्लोअर राजू शर्मा

लुधियाना (संजय मिंका)- हमबड़ा रोड प्रताप सिंह वाला गोविंद गोदाम के पास कूड़ा करकट गंदगी के ढेरों को उठाने के लिए विसलब्लोअर टीम के फाउंडर राजू शर्मा जो कि पेशे से वकील हैं ने हेल्पिंग हैंड क्लब के फाउंडर रमन गोयल जी ने अपने साथियों साहिल अरोरा चन्दर प्रकाश एवं अन्य साथियों के साथ क्योंकि महामारी के दौरान ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकती इसलिए प्रताप सिंह वाला के रहने वाले इंद्र भारद्वाज सन्नी भारतीय एवं अन्य निवासियों के साथ मिलकर प्रताप सिंह वाला में सफाई अभियान की एक मुहिम चलाई हुई है जिस के संबंध में आज सभी ने एकत्रित होकर वहां पर और शासन के विरुद्ध रोष प्रकट किया क्योंकि अभी तक मुहिम सफल नहीं हो सकी वहां पर सफाई के लिए विसलब्लोअर टीम के राजू शर्मा जी ने पंजाब मानवाधिकार चीफ मिनिस्टर पंजाब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट डिप्टी कमिश्नर लुधियाना एडिशनल डिप्टी कमिश्नर लुधियाना डीडीपीओ को ईमेल करके शिकायतें भेजी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इंद्र भारद्वाज और सनी भारतीय जी ने कहा महामारी का दौर चल रहा है सरकारें स्वच्छता अभियान का शोर मचाते हैं और जहां पर कूड़ा करकट गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहां के बारे में अगर जनता शोर मचाती है तो सरकारें नहीं सुनती प्रशासन नहीं सुनता जनप्रतिनिधि नहीं सुनते प्रताप सिंह वाला के सरपंच के साथ बातचीत के दौरान पता चला कि वह भी इस कार्य को करवाने में असमर्थ हैं हेल्पिंग हैंड क्लब एनजीओ के रमन गोयल जी ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा वाला इस समय हाल चल रहा है कोई भी किसी तरह की सुनवाई नहीं होती जिसकी लाठी उसकी भैंस यही समाज की रीत बनती जा रही है लेकिन इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अंत तक पूरा प्रयास किया जाएगा क्योंकि स्वस्थ जीवन जीने के अधिकार के तहत हर इंसान का जीने का अधिकार बनता है और प्रशासन की जिम्मेदारी और कर्तव्य बनता है कि हर नागरिक को एक स्वच्छ जीवन प्रदान करें

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com