Tuesday, March 19

आईटी सिटी जंक्शन से खरड़-कुराली-चंडीगढ़ तक ग्रीनफील्ड नेशनल हाईव का सिक्स लेनिंग प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू: सांसद तिवारी

  • केंद्रीय मंत्री ने बताया तैयार हो रही है डीपीआर

मोहाली (न्यूज वेव्स,ब्यूरो)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच आईटी सिटी जंक्शन से खरड़-कुराली-चंडीगढ़ तक ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का सिक्स लेनिंग प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होगा, जिसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो रही है। यहां जारी एक बयान में सांसद तिवारी ने बताया कि उनकी ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जन समस्याओं के मद्देनजर इस प्रोजेक्ट के महत्व के बारे में बताया था, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि आईटी सिटी जंक्शन से खरड़-कुराली-चंडीगढ़ तक जाने वाले करीब 31.190 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे की डिटेलड प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर कंसल्टेंट की ओर से तैयार की जा रही है। इसी तरह आईटी सिटी जंक्शन से तेपला तक नेशनल हाईवे के सेक्शन के विकास हेतु भी डीपीआर तैयार की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी खुलासा किया है कि ट्राइसिटी के साथ लगते हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लेकर भी उनकी पंजाब सरकार के साथ उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है। गौरतलब है कि सांसद तिवारी द्वारा लगातार लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु प्रयास जारी है जिसके तहत बीते दिनों खरड़ से गुजरते एलिवेटेड रोड की भी शुरुआत की गई थी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com