Sunday, April 28

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने केंद्र सरकार से किसानों के हित में पैसा देने की मांग की

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने केंद्र सरकार से किसानों के हित में पैसा देने की मांग की है। जिसे लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से केंद्रीय खेती कानूनों की कॉपियां फाड़ी गईं हैं।लुधियाना स्थित मिनी सचिवालय में स्थित बचत भवन में कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के दूसरे पड़ाव के तहत स्कूली छात्रों को मोबाइल बांटने के अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री आशु ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की आवाज सुननी चाहिए। जिन्हें कानून बनाने से पहले सम्बन्धित लोगों को पक्ष लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब किसान यह कानून नहीं चाहते हैं, तो उसका औचित्य क्या है। इसी तरह उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से गत दिवस साडे गई खेती कानूनों की कापियां फाड़ने को लेकर इन कानूनों के खिलाफ हर तरफ रोष है और ऐसे में  एक मुख्यमंत्री द्वारा उनकी कॉपिया फाड़ना रोष का संकेत है। वहीं पर, उम्मीद जाहिर की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले का निष्कर्ष किसानों के हित में निकाला जाएगा। जबकि एसवाईएल का मुद्दा एक बार फिर से उठने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब किसान आंदोलन को दबाने की साजिश है और आए दिन ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं। लेकिन हरियाणा व पंजाब के किसान खुद ही मुद्दे को सुलझाने की बात कर रहे हैं। जबकि नरेंद्र मोदी सरकार को समझना चाहिए कि किसानों को कोई बरगला नहीं सकता।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com