Sunday, April 28

सोशल साईट पर देश,विदेश से भजन गायक/गायिका ने हाजिरी लगा विश्व कल्याण की प्रार्थना की

लुधियाना, (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा प्रधान स्व.अशोक जैन द्वारा विश्व शान्ति हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन नितन्तं जारी है और उनके दिशानिर्देशानुसार अब इस पुण्य कार्य को उनके सपुत्र एवं मंदिर प्रधान अमन जैन जारी रखे हुए है और उनकी अध्यक्षता में अब सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन किया जा रहा है और सेवक अनुज मदान तनदेही के साथ विश्व भर के भजन गायक/गायिका को संध्या चौंकी के साथ जोड़ने की सेवा तनदेही के साथ कर रहे है।सोशल साईट के माध्यम से भजन गायक/गायिकापूजा आनंद(दिल्ली),गणेश मिश्रा(राजनांदगांव),दीप सहगल(जम्मू),नीलम दत्त,लेखक गुलशन सुल्तानपुरी(),स्नेह लता(नई दिल्ली),ललित दीवाना,लेखक गुलशन सुल्तानपुरी(अबोहर,पंजाब)रोहित राज सहगल(जालंधर,पंजाब)प्रभ धीमान(अमलोह,पंजाब) आदि ने अपने भजनों के माध्यम से प्रभु श्री चरणों में हाजिरी लगा कर विश्व शान्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर में मंगलवार संध्या चौंकी का आरम्भ हो चुका है और जैसे जैसे परिस्थियां सामान्य होंगी प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार इसकी समय सीमा बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा कि मंदिर का भव्य निर्माण और प्रचार भक्तों के सहयोग के साथ पूर्ण हो रहा है और उन्हें विश्वास है मंदिर के विकास के लिए सभी भक्त उन्हें पूर्ण सहयोग करेंगे।  सेवक अनुज मदान ने कहा कि सोशल साईट पर सांय 8 बजे संध्या चौंकी का आयोजन जारी रहेगा और सभी भक्तों से विन्रम प्रार्थना है की उनकी फेसबुक आईडी और मंदिर के पेज के साथ जुड़ कर संध्या चौंकी में अपनी हाजिरी लगा कर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com