Tuesday, March 19

लुधियाना में पीएयू टीचर्स व इंप्लाइज यूनियन ने किसानों के समर्थन में दिया धरना

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना पीएयू टीचर्स एसोसिएशन और पीएयू इंप्लाइज यूनियन के एग्जेक्टिव कौंसिल के सदस्यों ने किसानों को समर्थन देते हुए शनिवार पीएयू के गेट नंबर एक के बाहर धरना दिया। धरने में मुलाजिम, टीचर्स, साइंसदान, रिसर्च फैलो, विद्यार्थी इत्यादि शामिल हुए।पीएयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डा. हरमीत सिंह किंगरा, जनरल सेक्रेटरी डा. केएस सांघा और पीएयू इंप्लाइज यूनियन के प्रधान बलदेव सिंह वालिया, जनरल सेक्रेटरी मनमोहन सिंह तथा स्टूडेंट यूनियन के प्रधान करनवीर संधू ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार कृषि कानून को रद्द करे और किसानों की मांगों को पूरा करे।उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को सरकार कुचलना चाहती है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं यूनियन नेताओं ने 26 जनवरी को लाल किले में घटित हुई घटना की सख्त निंदा की है। वहीं सिंघु और टिकरी बार्डर पर कुछ शरारती तत्वों की ओर से शांतमय ढंग के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हमला करने भी निंदा की है। धरने में डा. डीके शर्मा, लाल बहादुर यादव, गुरप्रीत सिंह, नवनीत शर्मा, गुरइकबाल सिंह, धरमिंदर सिंह, दलजीत सिंह, मोहन लाल, केश्व राय, दर्शन सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, शमशेर सिंह, कुलविंदर सिंह आदि शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com