Tuesday, March 19

रथयात्रा मार्ग पर भगवान भोले नाथ के रथ से वितरित प्रसाद में भाग्यशाली भक्तों को प्राप्त होंगे सोने-चांदी के सिक्के

  • नीलकंठ शिवालय में 9 मार्च को आयोजित होने वाली रथयात्रा की तैयारियों संबधी हुई बैठक

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से 9 मार्च को आयोजित रथयात्रा मार्ग पर भगवान भोले नाथ के रथ से वितरित होने वाले प्रसाद में भाग्यशाली भक्तों को सोने-चांदी के सिक्के प्राप्त होंगे। संत समंाज से योगी भास्कर नाथ,स्वामी शिवानंद,महंत सुरेश,महंत मोहन लाल पाठक,सुरेश शांडिल्य और विमल बांसल जी ने भक्तों को आर्शीवाद दिया। उपरोक्त जानकारी कमेटी के अध्यक्ष नीरज वर्मा,महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्हौत्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव्ली थापर ने स्थानीय बाजवा नगर स्थित नीलकंठ शिवालय मंदिर में योगेश पुरी व दर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। उपचेयरमैन हैप्पी कालड़ा,अमर टक्कर ने बताया की रथयात्रा मार्ग पर 150 से ज्यादा स्थलों पर मंच लगाकर भक्त अपने इष्टदेव भगवान भोले नाथ का स्वागत करेंगे। चंद्रकांत चड्डा की अध्यक्षता में स्थानीय रेखी चौंक घंटाघर चौंक तक मंच लगाकर भव्य आरतियां व स्वागत होगें। इस दौरान हैप्पी कालड़ा ने अभय अग्रवाल (काका)धीरज शर्मा,गौतम सूद,विनोद खन्ना,राजेश हैप्पी,आशीष राजपूत,सतीश बहल व चरणजीत गुलाटी को महोत्सव कमेटी की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त करने की घोषणा की। कमेटी उपाध्यक्ष फकीर चंद,उपचेयरमैन चंद्रकांत चड्डा ने रथयात्रा मार्ग पर कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देेते हुए कहा कि हर भक्त मास्क पहन कर दो गज की दूरी बनाकर रखेगा।इससे पूर्व भजन गायक बलबीर मानक और महिला संकीर्तन मंडल से रश्मिी गुलाटी,साक्षी धीर,ललिता ठाकुर,सुमन शर्मा ने भोले दे विवाह संबधी भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। नीलकंठ शिवालय मंदिर कमेटी की तरफ से योगेश पुरी,मनोज बहल,डी.के अरोड़ा सहित अन्य सदस्यों ने रथयात्रा में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पार्षद सुखदेव बावा,पार्षद अनिल पारती, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विपन विनायक,कांग्रेस नेता विक्की डाबर,हिन्दू तख्त से वरुण मेहता,रोहित भुट्टो,डी.के अरोड़ा,टीटू टंडन,राजेश शाही,डा.राजिन्द्र चौधरी,रमेश आनन्द,अमित मल्हौत्रा,वरुण कपूर,बब्लू सूरी,विक्की चड्डा,सनजीत हैप्पी ढंड,पप्पी कैंथ,शाम सुन्दर गोयल,किशोरी लाल,सुरिन्द्र बावा,समीर गुप्ता,पी.आर शर्मा,अमृतपाल लाली,शिव कुमार,हरिकृष्ण मितल,राकेश वर्मा,चंदन जग्गी,वीना शर्मा,इंदू शर्मा,सुनीता शर्मा,रिचा रानी,सपना रुद्रा,सुष्मा आन्नद,सीमा कालड़ा,सुरमी मल्हौत्रा,ज्योति रानी,सीमा वर्मा,वीना मल्हौत्रा,पूनम रानी व कृष्णा वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com