Sunday, April 28

फ़िल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा के खिलाफ हिन्दू समाज ने एकजुट होकर की आवाज़ बुलंद

  • कश्मीर नगर से विशाल रोष मार्च निकालकर समराला चौक पर लगाया जाम
  • मौके पर आश्वासन देने पहुँचे आलाधिकारियों को हिन्दू समाज की दो टूक पर्चा दर्ज न हुआ तो बड़े आन्दोलन का प्रशासन खुद होगा जिम्मेदार

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पिछले तीन सप्ताह से अलग अलग संगठनों द्वारा क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा  है के खिलाफ गायक व अभिनेता जस्सी गिल व् सुरभि ज्योति द्वारा फ़िल्म में महामाई के पावन जागरण में अश्लीलता भरे दृश्य दिखा कर सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत के विरोध में उनके खिलाफ केस दर्ज करने की माँग को लेकर किये जा रहे आंदोलन में आज उस समय और ताकत मिली जब सारे हिन्दू समाज के प्रमुख प्रतिनिधियो ने सँयुक्त तौर पर स्थानीय कश्मीर नगर से लेकर समराला चौक को पूर्ण तौर जाम करने के लिए सैंकड़ो धर्म प्रेमियों के साथ रोष मार्च शुरू किया जिसमें प्रमुख तौर पर रजिंदर बिल्ला,वरुण मेहता,नीरज वर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा,अमर टक्कर, रोहित शर्मा भुटटो ,लक्की कपूर ,चेतन बवेजा,मनमोहन भट्ट,बिट्टू गुम्बर,शिवम वर्मा ,अंकित बतरा,जतिंदर गोरयां,शिवा शर्मा,गुरदीप सैनी,कमल सरोज,बॉबी मित्तल,चन्द्र कालड़ा,प्यारा लाल के साथ सभी जयकारे लगाकर एवं जस्सी व सुरभि सहित फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज करने की माँग कर रहे थे। इस प्रदर्शन दौरान सभी ने एकमत से कहा की आज़ सरकार व प्रशाशन के ढुलमुल रवैये के कारण सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो के हौसले बुलंद हो रहे है इसलिए पिछले कुछ समय के दौरान बेअदबी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है पंजाब में हिन्दू समाज अल्पसंख्यक है इसलिए सरकार व प्रशाशन हमारी सुनवाई नही करता व दुर्भाग्यपूर्ण बात है की किसी भी राजनीतिक दल में हिन्दू समाज की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता नही है तभी हमारे समाज को इंसाफ लेने के लिए हमेशा आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।संत समाज से योगी भास्करनाथ व् स्वामी सुरेश दुआ ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री द्वारा अपने आर्थिक फायदे के लिए साजिशन हिन्दू समाज की भावनाएं आहत की जाती है जबकि सभी धर्म सम्मानीय है और हमे सभी की भावनाओ का सम्मान करना चाहिए लेकिन अफसोस है कि सरकार व प्रशाशन धर्म के आधार पर भेदभाव करते है तभी अगर किसी और धर्म समुदाय की बात हो तोह एकदम से बिना किसी जांच के केस दर्ज कर दिए जाते है लेकिन हिन्दू समाज के देवी देवताओं के नाम लेकर सरेआम अपमान करने वालो के मामले मे पुलिस प्रशासन को 2 लिखित शिकायते देने के बावज़ूद पुलिस विभाग सबूत व नियमो के नाम पर टालमटोल करके अभिनेता व उसकी टीम को हल्लाशेरी दे रहे है लेकिन हिन्दू समाज इस रवैये को कतई बर्दाश्त नही करेगा और हमारे धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करने व बेअदबी करने वालो को कड़ा सबक सिखाने के हम एकजुट होकर साथ है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घण्टे में प्रशाशन ने उक्त फ़िल्म के निर्माता,निर्देशक,जस्सी गिल  तथा सुरभि ज्योति पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज न किया तोह दशहरे के त्यौहार के बाद पहले खन्ना स्थित जस्सी गिल के घर का घेराव उसके बाद चंडीगढ़ में बड़े आंदोलन के लिए हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी कूच करेगे।इस अवसर पर भारी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।कश्मीर नगर से शुरू हुए रोष मार्च के समराला चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस विभाग ने सैंकड़ो पुलिस फोर्स के साथ दर्जनों थाने की पुलिस व कई एडीसीपी एसीपी स्तर के अधिकारी तैनात किए अधिकारियो ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन जब धर्म प्रेमी नही माने आखिर में जेसीपी हेडक्वार्टर जे एलेनचेलियन ने मौके पर आकर 2 दिन में एफआईआर की कॉपी देने का भरोसा देकर आंदोलन खत्म करवाया वहीं मौके पर आलाधिकारियों की इस बात पर पहले कई सनातन धर्म प्रेमी प्रशासन के ढिलमुल रवैये के कारण इस बात को लेकर नहीं माने व् धरना समाप्त नहीं किया वहीं श्री हनुमान चालीसा के पाठ के बाद धरना समाप्त करवाने पहुँचे आलाधिकारियों को हिन्दू समाज ने दो टूक कहा कि यदि मुकदमा दर्ज न हुआ तो दशहरे के बाद होने वाले बड़े आंदोलन के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।इस  अवसर पर गौतम सूद,योगेश बांसल,पार्थ वर्मा,सौरभ वर्मा,सागर वर्मा,सचिन शर्मा ,विपुल कुमार, कुमार शम्मी,नानू बठला,हँसराज गोयल,जगदीश रिंकू,सन्नी लोहट,मनु मनचंदा,ऋषभ जैन,दीपक अरोड़ा,दीपू कुमार,लक्की कुमार,केशव बांसल,गगन कुमार,सोनू वर्मा,लव शर्मा आदि सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com