Sunday, April 28

आजाद समाज पार्टी की ओर से सुखबीर बादल के बयान दलित चेहरे को पंजाब का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान को बताया हास्यजन

  • पंजाब की किसी भी पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों में कभी भी दलित भाईचारे से संबंधित राजनीतिक नेता को नहीं बनने दिया पंजाब का मुख्यमंत्री जा उपमुख्यमंत्री-राजीव कुमार लवली
  • अगर संविधान में राजनीति के लिए ना होता दलित नेताओं के लिए आरक्षण तो पंजाब में दलित ना बन पाता सरपंच- राजीव कुमार लवली
  • आजाद समाज पार्टी के झंडे नीचे आज सभी दलितों को एकजुट होने की आवश्यकता-अरुण भट्टी

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार लवली ने आज यहां एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जो दलित चेहरे को पंजाब का उप मुख्यमंत्री उनकी सरकार आने पर बनाने का वादा किया है वह हास्य जनक है उन्होंने कहा कि अकाली दल इससे पहले भी तीन बार ऐसे ही वादे पंजाब में चुनाव का मौसम आने पर कर चुका है पर कोई भी वायदा आज तक पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को दलितों की याद उसी वक्त आती है जब प्रदेश में चुनाव होते हैं उन्होंने कहा कि अगर आज संविधान में  राजनीति में आरक्षण का संशोधन नहीं होता और दलित नेताओं को गांव की सरपंची भी नहीं दी जाती उन्होंने यह भी कहा कि आज तक पंजाब में किसी भी दलित नेता को किसी बड़े पौधे से नहीं नवाजा गया.  इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार लवली और मालवा जोन के इंचार्ज और आज समाज पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष अरुण भाटी ने कहा कि आज जरूरत है सभी दलितों को एक बैनर के नीचे इकट्ठे होने के लिए ताकि पंजाब की अन्य राजनीतिक दलों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से पंजाब के दलितों को उनका बनता मान सम्मान नहीं दिया गया यहां तक कि दलित समाज से जुड़े किसी बड़े नेता को बड़े रुतबे से नवाजा भी नहीं गया,  उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो आम लोगों के साथ दलितों को भी एकजुटता करें आने वाले पंजाब के विधानसभा चुनाव में दलित चेहरे को उपमुख्यमंत्री नहीं उल्टा मुख्यमंत्री बनाएगी.इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंजाब श्री राजीव कुमार लवली के इलावा पंजाब आजाद समाज पार्टी के उपाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत आजाद समाज पार्टी के युवा अध्यक्ष अरुण भट्टी, राहुल पाखी, उपाध्यक्ष रवि राव, लुधियाना भीम आर्मी के अध्यक्ष पुनीत काली सोंधी, लुधियाना आजाद समाज पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष मोहित, उपाध्यक्ष लुधियाना यूथ विंग एडवोकेट राहुल सिंह, अभय सिंह चीमा, वेदांत कुमार, सुरेंद्र नाहर, बृजेश लक्की, गोल्डी, डॉ इंद्रजीत कमालके, अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी शहरी,  डॉ रविंदर,  तीरथ समरा, तालिब खान, रमेश माल और आजाद समाज पार्टी के अन्य मेंबर और नेताओं ने भी सुखबीर बादल के इस बयान की सख्त शब्दों में निंदा की.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com