Sunday, April 28

महानगर की प्रसिद्ध सैरगाह रखबाग में बना ओपन एयर जिम रखरखाव की कमी के कारण दुदर्शा का शिकार हो रहा है

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना  महानगर की प्रसिद्ध सैरगाह रखबाग में बना ओपन एयर जिम रखरखाव की कमी के कारण दुदर्शा का शिकार हो रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग सुबह एवं शाम को सैर के लिए आते हैैं, लेकिन इस ओपन जिम में लगे कुछ उपकरण जिसमें चेस्ट प्रेसर शेपर, शाल्डर प्रेसर शेपर, बैक शेपर व शॉल्डर आर्म व्हील आदि मेंटनेस न होने के चलते खराब हो रहे हैं। इस कारण यहां व्यायाम के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पवन बंटा ने बताया कि वे सोमवार सुबह ओपन एयर जिम में लगे बैक शेपर पर व्यायाम करने लगे थे कि तभी ये एकदम से ढीला हो कर टेढ़ा हो गया और वे गिरते-गिरते बामुश्किल से बचे। रमनदीप ने बताया कि कल शॉल्डर आर्म व्हील पर व्यायाम करते समय उनके अंगूठे पर चोट आ गई। इस अवसर पर अशोक थापर, बिट्टु गुंबर, हरकेश मित्तल, टोनी मक्कड़, हैप्पी मक्कड़, राजेंद्र शंटी, शेखर गोयल, मनोहर लाल क्वातरा, विशाल जैन, नितिन जैन आदि ने बताया कि यह ओपन एयर जिम सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के प्रयासों से लगा था, लेकिन मेंटेनेंस न होने के कारण यहां पड़े उफकरण खराब हो रहे हैं और लोग भी चोटिल हो रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com