Sunday, April 28

संत समाज को दिए गए धर्म संसद के निमंत्रण

  • हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से 31जनवरी को करवाया जा रहा है विशाल आयोजन 
  • धर्म संसद के माध्यम से युवा पीढ़ी धर्म प्रति कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित होगी :प्रवीण डंग  

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता 31 जनवरी श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगरांव पुल में संत समाज के सानिध्य में विशाल विराट धर्म संसद एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में स्वामी रामेश्वर दास त्यागी जी महराज,स्वामी अध्यात्मानन्द जी महाराज व् संगठन के युवा जिला प्रधान योगेश धीमान द्वारा संत समाज जिनमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर 1008 वेद भारती जी महाराज,स्वामी विवेक निष्काम जी महाराज,स्वामी चंद्रेश्वर गिरी जी महाराज,स्वामी राज राजेश्वरी देवा जी व् लता जी महाराज,शक्ति नाथ जी महाराज,स्वामी सर्वानंद जी महाराज,स्वामी दयानन्द जी महाराज,स्वामी निगम बोध जी महाराज,हरीश पूरी जी महाराज,स्वामी सत्यनरायण  महाराज,दिव्या ज्योति संस्थान,स्वामी मीनाक्षी गिरी जी महाराज,योगानंद जी महाराज,निर्मला दास सीताराम आश्रम,स्वामी विवेक भर्ती जी महाराज,विश्व भारती जी महाराज,आदि संत महात्मा को धर्म संसद के भाव सहित निमंत्रण दिए गए.इस अवसर पर स्वामी रामेश्वर दास त्यागी व् स्वामी अध्यातमानन्द जी महाराज ने कहा कि  सनातन धर्म के उत्थान,विस्तार,प्रचार और हिन्दू धर्म के समक्ष जो चुनौतियाँ है और धर्म के पूर्ण ज्ञानी संत समाज से ही धर्म संसद का आयोजन पूर्ण हो सकता है इसीलिए संत समाज के सानिध्य में उनके दिशानिर्देशानुसार आगे की रुपरेखा तैयार होगी। जिससे धर्म संसद का उद्देश्य व् लक्ष्य पूर्ण होगा और इसके अतिरिक्त संयुक्त रूप से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि हिन्दू धर्म की जड़े पाताल तक है और कुछ असमाजिक तत्व अपने नापाक इरादों से हिन्दुओं को दबाने की असफल प्रयत्न करने में लगे हुए है जिनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा क्योंकि असमाजिक तत्व हमेशा यही कोशिश रहे है कि हिन्दू समाज को दुसरे दर्जे का नागरिक बनाया जाये जिसको कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठन समय समय पर धर्म संसद आयोजन के माध्यम से हिन्दू समाज जाग्रत करता रहेगा और उनका यह प्रयास युवा पीढ़ी को अपने धर्म प्रति कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।इसके अतिरिक्त संगठन के सलाहकार एडवोकेट कविता कम्बोज द्वारा पार्षद व् सामजिक संगठनो के प्रतिनिधिओं को धर्म संसद के निमंत्रण दिए गए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com