Tuesday, March 19

भारत माता के जयघोषों के साथ संपन हुआ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का 125वां वार्षिक समारोह

  • महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बलवंत सिह अवागढ़ की 169वीं जंयती को सर्मपित रहा समारोह
  • देश भर से शामिल हुए महासभा के प्रतिनिधि,स्थानीय राजनितिक,सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का 125वां वार्षिक समारोह लुधियाना के जांलधर बाईपास चौंक स्थित अमर पैलेस में आयोजित हुआ। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बलवंत सिह अवागढ़ की 169वीं जंयती को सर्मपित समारोह में पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी राणा, पदमश्री महाराजा रघुबीर सिंह सरोही (राजस्थान), नोवलस यूनिवसिर्टी के वाईस चांसलर प्रदीप कुमार संगरोली, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, युवा इकाई के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु सिंह चौहान, विधायक सुरिन्द्र डाबर,विधायक संजय तलवाड़,राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू, लुधियाना के मेयर बलकार संधू, सी.डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों सहित महासभा के राष्ट्रीय,प्रदेश स्तरीय व जिल स्तरीय प्रतिनिधि विशेष तौर शामिल हुए।  विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कुमार संजीव ने संगीतमय धुनों पर महाराणा प्रताप सहित स्वतंत्रता संग्राम में संघर्षशील क्षत्रिय समाज के शूरवीरों की जीवनी प्रस्तुत की। स्कूली छात्रों की तरफ से प्रस्तुत देश भक्ति के गीतों ने गणमान्य अतिथियों की वाहवाही लूटी। पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी राणा ने महासभा के 125वें वार्षिक समारोह की सफलता का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा को देते हुए कहा कि साजिश के तहत क्षत्रिय समाज के इतिहास के प्रपंचो के साथ की जा रही छेड़छाड़ व राजनितिक दलों की तरफ से तृष्टिकरण की निति के तहत क्षत्रिय समाज के महापुरुषों की जाति बदलने का जो कृत्य करने के चलते क्षत्रिय समाज में रोष व्यक्त है। क्षत्रिय समाज इतिहास के साथ-साथ छेड़-छाड़ करने वाले राजनितिक दलों का बहिष्कार करेगा। राजस्थान से पधारे पदमश्री महाराजा रघुबीर सिंह सरोही राजनितिक दलों की तरफ से क्षत्रिय समाज की अनदेखी पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज पंजाब में आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव में उसी राजनितिक दल को सर्मथन देगा जो कि क्षत्रि समाज को जनसंख्या के अनुपात से विधानसभा में प्रतिनिधित्व देगा। अपने घोषणा में आरक्षण को आर्थिक आधार बनाकर क्षत्रिय समाज को बराबरी का अधिकार देगा। इससे पूर्व समाज को दरपेश सम्सयाओ पर चर्चा करते हुए पिछले वर्ष में महासभा की तरफ से क्षत्रिय समाज के हितों की रक्षा के लिए किए कार्यो व आगामी वर्ष के कार्यो की रुपरेखा भी तैयार की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा ने देश भर से पधारे गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पगडिय़ां भेंट कर सम्मानित किया। डिंपल राणा ने लुधियाना में आयोजित महासभा के वार्षिक समारोह के आयोजन की मिली जिम्मेंदारी पर कहा कि पंजाब इकाई का सौभाग्य है कि हमें राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजन करने का सुअवसर मिला है। इस अवसर पर गुरूदेव आनन्द्र अत्री,पंडित अजय वशिष्ठ,प्रवीण ठाकुर,पार्षद विपन विनायक, सुखदेव बावा,बलजिन्द्र सिंह बंटी, इकबाल सिंह सोनू, राशि अग्रवाल, राजू अरोड़ा, शीला दुगरी, अनिल पारती, आशीष टपारिया, अवी वर्मा, संत सिंह राणा, अनिल ठाकुर,राकेश मिन्हास, राजेश रत्न भारद्वाज, तजिन्द्र चहल, हैप्पी लाली, रणजीत सिंह राणा, राणा हरजिन्द्र सिंह सोढी डा.विक्रम राणा, सोनी राणा, दर्पण दादू, डी.एस राणा, राज कुमार पटियाला, मीनू मल्हौत्रा, रोशन पाला, कुलदीप शर्मा, दविन्द्र बिट्टा, लव्ली राजपूत, समीर शर्मा, रणधीर बिट्टा, रविन्द्र विक्की,संजीव कतना, युवराज राणा, रविन्द्र पठानिया, निटी बजाज, नीरु शर्मा,विवेक शर्मा, पील शक्रवाल व सहित अन्य भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com