Sunday, April 28

डा अबेदकर एकता मिशन के पंजाब के अध्यक्ष दीपक हंस ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

  • आदिवंशी धर्म प्रचारक पंजाब, सिद्धू यूथ विंग अध्यक्ष, घई जिला उपाध्यक्ष व बतरा जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष नियुक्ति
  • जनसेवा ही डा अबेदकर एकता मिशन का मकसद : दीपक हंस 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-डा अबेदकर एकता मिशन पंजाब की विशेष बैठक महासचिव दीपक भूंबक व उपाध्यक्ष विक्रांत सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें डा अबेदकर एकता मिशन पंजाब के अध्यक्ष दीपक हंस ने विशेषतौर पर उपस्थित हौकर मिशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मिशन के कर्मठ कार्यकर्ता शीतल आदिवंशी को डा अबेदकर एकता मिशन पंजाब का धर्म प्रचारक,गौतम सिद्धू को यूथ विंग अध्यक्ष,विजय घई को जिला उपाध्यक्ष, व दीपक बतरा को जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष नियुक्ति किया । डा अबेदकर एकता मिशन दीपक हंस ने मिशन की ओर से किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन की ओर से जरूरतमंद लोगो को राशन,स्कूल व कालेज की फीस,जरूरतमंद लड़कियो की शादी,मिशन में कार्य कर रहे समाज के संपन वर्ग की सहायता से बेरोजगारों को नौकरियां सहित बाबा साहिब की सोच पर चलकर हर गरीब व जरूरतमंद की मदद करना है । महासचिव दीपक भूंबक व उपाध्यक्ष विक्रांत सिद्धू ने कहा कि मिशन की नितियों से प्रभावित होकर पंजाब का हर वर्ग मिशन के साथ जुड रहा है । कोरोना के चलते मिशन की ओर सोशल मीडिया व वर्चुअल बैठकों के माध्यम से युवाओं को मिशन के साथ जोड़ा जा रहा है । नवनियुक्ति धर्म प्रचारक शीतल आदिवंशी ने डा अबेदकर एकता मिशन पंजाब के अध्यक्ष दीपक हंस सहित कोर कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होने समाज के लिए कई वर्षो से कार्य किया है परन्तू डा अबेदकर एकता मिशन दीपक हंस की अध्यक्षता में समाज के उत्थान के लिए बेहतरी कार्य कर रहा है इसलिए मिशन के धर्म प्रचारक के रूप में नियुक्ति होने पर व गर्व महसूस कर रहे है । नवनियुक्ति यूथ विंग अध्यक्ष गौतम सिद्धू , जिला उपाध्यक्ष विजय घई व जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष दीपक बतरा ने भी हंस का धन्यवाद करते हुए निष्काम भाव से बाबा साहिब की सोच पर चलकर समाज व देश की सेवा करने का वचन दिया ।  इस अवसर पर पिन्नी हंस,अमिल हंस,अनिल घई,मोनू शर्मा,दीपक बतरा ,बंटी सिद्धू ,विजय घई ,गौरव दमाना,काली हंस,कालू हंस,सन्नी,बबलू मनचंदा,सन्नी हंस, विक्की मुखिया, मनीष , शिवम् , रिशी, हिमांशू बेदी, नन्नू बग्गा

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com