Thursday, April 25

शिवरात्रि की 36 साल निरंतर शोभायात्रा ने समाज में जागृति पैदा की है और भगवान भोलेनाथ प्रत्यक्ष रूप से दिव्य चांदी के रथ पर आकर लुधियाना के लोगों को दर्शन और आशीर्वाद देते हैं

  • भाई देवेंद्र सूद भगवान भोलेनाथ के दिव्या चांदी के रथ पर इस बार ऋषिकेश से महंत दिव्यानंद और साक्षी गिरी जी महाराज विशेष रुप से पधार कर लुधियाना के भक्तों को आशीर्वाद देंगे

लुधियाना,(संजय मिंका)- शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 36 वी विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में विशेष मीटिंग का आयोजन दरेसी रोड स्थित गीता माता मंदिर एवं धर्मशाला में सरपरस्त सुरेश भोला और हर्ष शर्मा , प्रधान सुखविंदर , राजीव कुमार , महासचिव तरसेम लाल , हरीश पासी गोना , दरेसी राम शरणम् के प्रमुख भाई दविंदर सूद की अध्यक्षता में हुई ! इस मीटिंग का शुभारंभ सरोज वर्मा , रोजी मक्कड़ , प्रीति शर्मा और माधव नागर द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजन गाकर किया गया ! इस मौके श्री राधा रानी के लाडले भजन गायक माधव नागर ने भजन सजा दो घर को रोशन सा मेरे भोलेनाथ आए हैं और सरोज वर्मा ने भजन राधे तू कितनी प्यारी है गाकर सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया ! इस मीटिंग का शुभारंभ करते मंदिर कमेटी के सदस्यों ने दरेसी राम शरणम् के प्रमुख भाई देवेंद्र सूद जी का स्वागत किया ! इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के झांकियों के प्रमुख हरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शोभा यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया ! हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अश्वनी बहल ने आए हुए सभी शिव भक्तों को 12 फरवरी को दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से निकाली जा रही भगवान भोलेनाथ की विशाल शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया ! शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रवीण शर्मा, अश्विनी महाजन और प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि शिवरात्रि की यह विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मुहल्ला चौक , राम लीला कमेटी दरेसी पहुंचेगी और फिर विश्राम के बाद यह यात्रा हजारों सेवकों के साथ राम लीला कमेटी दरेसी से शुरू होकर कपूर मार्केट , पुरानी सब्जी मंडी , प्रताप बाजार , माता रानी चौक , घंटाघर चौक , गिरजा घर चौक , साबुन बाजार , चौड़ा बाजार , घास मंडी चौक , निक्कमल चौक , माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर तीन , ख्वाजा कोठी चौक और संगला वाला शिवाला मंदिर पहुंच कर महंत नारायण दास पुरी द्वारा आरती के साथ गऊघाट मंदिर में सभी कमेटी सदस्य द्वारा 108 जोतों की आरती के साथ संपन्न होगी और इसमें लुधियाना के हजारों ही नौजवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए फूलों की बरसात करेंगे ! इस मौके शिव सेना से राजीव टंडन और गोरा थापर ने बताया कि शोभायात्रा में शिवसेना के भगवान झंडा लेकर साथ चलेंगे ! शिव कावड़ सेवा संघ की ओर से हरीश शर्मा बॉबी की अध्यक्षता में हरिद्वार से गंगाजल लेकर सभी शिव भक्तों को इस शोभायात्रा में बांटा जाएगा ! इस मौके रथ सेवक प्रमुख महेश दत्त शर्मा ने कहा कि इस बार भोलेनाथ के रथ को फूलों से सजाया जाएगा ! इस मौके महिला मंडल लीना टपारिया ने कहा कि महिला मंडल की सभी सदस्य रथ के आगे संकीर्तन करते हुए साथ चलेंगे ! पवन मल्होत्रा ने कहा कि शहर के सभी मंदिरों को शोभा यात्रा का निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है ! इस मौके प्रधान सुनील मेहरा और विनोद शर्मा ने कहा कि इस बार शिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा में विशेष रुप से श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखंड हिंदू महासंघ राष्ट्रीय महासचिव परम पूज्य स्वामी दिव्यानंद पुरी जी महाराज और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ऋषिकेश से परम पूज्य श्री महंत साक्षी गिरि जी महाराज रथ पर विराजमान होकर सभी शहर वासियों को आशीर्वाद देंगे ! इस मौके भाई देवेंद्र सूद जी ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के लिए इकट्ठे हुए हैं इसमें किसी भी जाति और पार्टी की बात नहीं है यह हमारी सनातन धर्म की ही महत्वता कही गई है इस मंच पर सभी इकट्ठे होकर सनातन धर्म के लिए कार्य करते हैं एक समय यह भी था हमारे गुरु महाराज जी ने कहा है कि हमारे लोगों को अपने धर्म से दूर करने के लिए जो दूसरे धर्म के लोग आक्रामक थे उन्होंने कई हथकंडे अपनाए थे जो भजन करने वाले हैं वह मरासियों का काम है जो पूजा करने वाले हैं वह पाखंड है फिर एक समय ऐसा आया है महाराज जी ने वचन कहे हैं फिर संत और अच्छे लोगों के महिमा के साथ समाज में जागृति आई अपने धर्म के लिए अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़ा हमारे भाई शोभायात्रा में जाकर जयकारे लगाते हैं और महिलाएं भजन गाते हुए साथ चलती हैं यह तो कार्य कर ही रहे हैं जो हमारे साथ आने वाली युवा पीढ़ी है उनको संस्कार हमारी बहन और बेटियां दे रही हैं यह साधुवाद और धन्यवाद के पात्र हैं शहर में कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो हमारी धर्म के साथ जुड़ी हुई हैं यह सभी संस्थाओं को कार्य करने की शक्ति तो हमें परमेश्वर से मिलती हैं यह कार्य तो भोलेनाथ और उस परमेश्वर का है यह कार्य तो वह करवाते हैं लेकिन हमें शक्ति तो परमेश्वर से ही मिलती है हमें परमेश्वर से यह प्रार्थना करनी है कि जैसे इतने वर्षों से शिवरात्रि महोत्सव कमेटी यह कार्य कर रही है समाज को अपने साथ लेकर चलते हुए ऐसे पर्व मनाते आए हैं लाखों लोगों की आबादी को धर्म के साथ जोड़ रहे हैं मुझे भी ऐसे ही कई वर्ष पहले भोलेनाथ के रथ पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तो इसके लिए जहां मैं इनका धन्यवाद कर रहा हूं और वैसे ही भगवान भोलेनाथ का भी धन्यवाद करता हूं जो इस यज्ञ में सेवा के कार्य कर रहे हैं मैं उनके लिए भोलेनाथ से यही प्रार्थना करूंगा कि परमेश्वर उन्हें बल और शक्ति दे और नम्रता के साथ अपना कार्य बड़े भाव चाव से कर सकें और सभी राम शरणम् परिवार की ओर से मैं उन्हें यह भी विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही हमारी पहले की तरह ड्यूटी है वैसे ही सभी शिव भक्तों का राम शरणम् की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा ! इस अवसर पर अश्विनी महाजन , प्रवीण शर्मा , शाम सुंदर , वीरेंद्र कुमार सोई , रामचंद्र अग्रवाल , बलदेव सिंह , पवन मल्होत्रा , संजीव शर्मा , कनिका , डिंपल , जीवन सोनी , सुखविंदर , वशिष्ठ कुमार काला , रमेश महाजन , मनु जैन , हरीश कुमार , स्वरूप सिंह , तरसेम लाल , मनमोहन अजमानी , हरेंद्र सिंह ठाकुर , सुरेश , भूषण , राजकुमार , निखिल कुमार , रामानंद , विनोद कुमार , अंकुर थापर , प्रवीण सिंगला , हरीश कुमार , डिप्टी कपूर , वेद भंडारी , सक्षम अग्रवाल , शिवचरण , जितेंद्र सूद , राकेश धवन , युवराज , शुभम शर्मा , महिंद्र धवन , संजीव कपाही , हरीश विग ,बब्बू वाटर , सतीश साबरी , सरोज वर्मा , बनवारी हरजाई , अश्विनी बहल , उमेश सोनी , प्रीति शर्मा , मोनिका , निशा , रोशनी चड्ढा , गीता थापर , शशि किरण , आशु रानी , रेखा रानी , पूजा शर्मा , अनिल ढोलक , संजीव थापर , नरेश कुमार , बृजमोहन महंत , जितेंद्र कुमार वशिष्ठ , नीतीश थापर , वीरेंद्र थापर , रवि धवन , संजीव कुमार , सी एम विज़ , राहुल ढांडा , नरेंद्र दत्ता , विष्णु शर्मा , हंसराज शर्मा , गुगा राम , प्रवीण कुमार , श्याम कुमार , अलका मल्होत्रा , पवन कुमार , प्रिंस कपूर , सुदर्शन कुमार गुप्ता , बब्बल , सुनील गुप्ता , राजीव अरोड़ा , चंद्रमोहन हांडा , जीवन मेहरा , जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com