Saturday, April 27

दिल्ली,अम्बाला,जालंधर और लुधियाना के भजन गायकों ने सोशल साइट संध्या चौंकी पर लगाई हाजिरी

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां की तरफ से विश्व कल्याण व शांति हेतु सन्ध्या चौंकी का आयोजन निरंतन जारी है जिसका आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया जा रहा है और संध्या चौंकी का प्रसारण की सेवा सेवादार अनुज मदान द्वारा की जा रही है व संध्या चौंकी का सीधा प्रसारण मन्दिर के पेज फेसबुक पर सांय 8 से 8:30 बजे तक किया जा रहा है।संध्या चौंकी में गौरव (अम्बाला,हरियाणा),विक्की विशिष्ट (लुधि:पंजाब)सुमित शर्मा (जालंधर,पंजाब)विजय रेहजा (दिल्ली)मनी शर्मा (लुधि: पंजाब )आदि प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपने भजनो के माध्यम से सोशल साईट पर हाजिरी लगाई और पुरे विश्व में कोरोना के खात्में और विश्व में पुनः शान्ति खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि पृथ्वी पर कई बार संकट आया है परन्तु उसका अंत भी निश्चित ही हुआ है उसी प्रकार इस महामारी का भी अंत जल्द होगा ऐसा हमारा प्रभु पर विश्वास है और पुनः विश्व में खुशहाली आएगी उन्होंने सभी भक्तों से संयम, धैर्य रखने की अपील की और इस दौरान सभी भक्त प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपीलंकी क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही अभी तक इसका सही बचाव है जिसका सभी को पालन करना चाहिए। गायक विजय रेहना और विक्की विशिष्ट ने कहा कि हम सभी के लिए यह बहुत ही गर्व और हर्ष की बात है कि कोविड 19 के दौरान भी हम सब को प्रधान अशोक जैन और सेवादार ने सोशल साईट पर एक साथ प्रभु चरणों के साथ जोड़े रखा है और उसके साथ एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया है जिसके जरिये आज सोशल साईट पर पूरा विश्व संध्या चौंकी का आनंद मान रहा है। सेवादार अनुज मदान ने कहा कि भक्तों को जोड़े रखने और विश्व कल्याण के लिए उनके द्वारा प्रयास जारी रहेंगे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com