Sunday, April 28

संवेदना एक पहल छोटी सी मुहिंम पर संस्था निफा लगाएगी देश व्यापी रक्तदान शिविर

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-संस्था निफा नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आॢटस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)द्वारा पंजाब प्रधान सर्बप्रीत सिंह व् पंजाब महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट की अध्यक्षता में लुधियाना क्लब में मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में पंजाब प्रधान व् महासचिव ने बताया कि संवेदना एक पहल छोटी सी मुहिंम पर संस्था निफा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी और संस्था द्वारा पुरे राज्य में मीटिंगों का दौर जारी है और हर जिले में जिला प्रधान को युवाओं को प्रेरित करने उन्हें रक्त दान प्रति जागरूकता के लिए कहा गया है तांकि कैंप में अधिक से अधिक युवा शामिल हो सके।महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट ने कहा कि पंजाब प्रधान की अध्यक्षता में हर जिले में जागरूकता मुहिंम को तेज किया गया है तांकि सभी रक्त दान के महत्व को समझे और डोनेट कैंप में भाग लें। उन्होंने कहा नैशनल एड्ज़ कंट्रोलसोसायटी, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, नैशनल ब्लड ट्रैन्स्फ़्यूज़न काउन्सिल केसाथ साथ इनकी राज्य इकाइयों व ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ मिलकर इस अभियान कोसिरे चढ़ाया जाएगा और इन्ही के सहयोग से राष्ट्र व्यापी अभियान में 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस महान आयोजन निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु के दिशानिर्देशानुसार किया जा रहा है। बैठक में ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को लुधियाना में के हर ब्लॉक में एक एक रक्त दान शिविर लगाने के लिए प्रशासन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शीघ्र ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा व सम्बंधित संगठन अपना बैनर लगाकर व रक्त दान शिविर का आयोजन कर इस अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।उन्होंने कहा कि शुरू में इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना थी लेकिन अब ग्लोबल हरियाणा सहित अनेक एनआरआई संगठनों के शामिल होने के बाद भारत के साथ साथ अमेरिका, कनाडा, रशिया, ऑस्ट्रेल्या, न्यूजीलैंड, यूके, दुबई, मरिशस व फ़िजी आदि में भी तीनो शहीदों की याद में 23 मार्च को ही रक्त दान शिविर आयोजित किए जाएँगे।इस अवसर पर अमरीक सिंह ब्लाक सैक्ट्री,दिदारजीत सिंह लोटे,राजेश गुप्ता(प्रधान शांति जैन रायकोट निफा)पारस जैन (महासचिव रायकोट निफा)शाम लाल गोयल,राजन परुथी(उप-प्रधान)चमकौर सिंह,हितेश जैन (मीडिया सचिव रायकोट)मुनीश कौड़ा आदि उपस्थित हुए।

 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com