Saturday, April 27

पंजाब यूथ विकास बोर्ड 7 जनवरी से ‘‘यूथ ऑफ पंजाब’’ मुहिम की शुरुआत करेगा-सुखविन्दर सिंह बिंद्रा

कहा, इस मुहिम के अंतर्गत नौजवानों को बाँटीं जाएंगी स्पोर्टस किटें

लुधियाना में 7 और 28 जनवरी को करवाए जाएंगे दो समागम

लुधियाना(संजय मिका,विशाल)-पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन बोर्ड द्वारा राज्य में ‘‘यूथ ऑफ पंजाब’’ मुहिम की शुरुआत की जायेगी। श्री बिन्द्रा ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब के सभी जिलों में नौजवानों को मुफ़्त स्पोर्टस किटें बाँटीं जाएंगी। हरेक किट में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फ़ुटबॉल और अन्य टीम खेलों का सामान होगा और हरेक किट का प्रयोग 70 से 80 नौजवान कर सकेंगे। श्री बिन्द्रा ने आगे बताया कि यह मुहिम अधिकारित तौर पर 7 जनवरी, 2020 को लुधियाना से शुरू की जायेगी, जहाँ जि़ला लुधियाना के शहरी क्षेत्रों के यूथ क्लबों को किटें बाँटीं जाएंगी। इसके बाद में 28 जनवरी को एक और समागम करवाया जायेगा, जिसके दौरान लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्रों के यूथ क्लबों को कवर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह दोनों समागम बचत भवन, लुधियाना में करवाए जाएंगे। चेयरमैन ने बताया कि इन दोनों समागमों के दौरान जि़ला लुधियाना के सैंकड़ों यूथ क्लब कवर किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मुहिम सम्बन्धी कई औद्योगिक घरानों जैसे कि हीरो ईकोटैक, एवन साईकल्ज़, कंगारू इंडस्ट्रीज़, हाईवे इंडस्ट्रीज़, के.जे. फौरजिंग्ज़ आदि द्वारा पंजाब यूथ विकास बोर्ड को सक्रियता से सहयोग दिया जा रहा है। श्री बिन्द्रा ने बताया कि यदि किसी यूथ क्लब ने खेल के क्षेत्र में या किसी समाज कल्याण के कार्यों के लिए या कोविड के दौरान काम किया है तो वह ई मेल आईडी chairmanyouthboardpb@gmail.com या फ़ोन नंबर 95772-00003 पर फोटो/दस्तावेज़ों समेत आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद में उनके दस्तावेज़ों की जांच की जायेगी और उनको मुफ़्त स्पोर्टस किटें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर क्षेत्र में पंजाब के नौजवानों की तरक्की के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने राज्य के नौजवानों से अपील की कि वह नशों से दूर रहें और खेल में अधिक से अधिक भाग लें, क्योंकि पंजाब एक ऐसा राज्य है, जिसने खेल जगत को कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में भी ऐसे और समागम करवाए जाएंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com