Tuesday, March 19

भाजपा प्रदेश में हर शक्ति-केंद्र पर लगाएगी मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप : गुप्ता

  • जीवन गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को कोविड टीकाकरण के लिए जनता को प्रोत्साहित करने के लिए किया आह्वान
  •  कोविड के दोबारा पैर पसारने के बाद भाजपा कार्यकर्ता फिर जनता की सेवा में जुटे
  • अश्वनी शर्मा द्वारा ‘सेवा ही संगठन प्रकल्प’ के अधीन चार मेंबरी टीम का किया गठन

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में दोबारा पैर पसार चुके कोरोना संक्रमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की दिशा-निर्देश पर ‘सेवा ही संगठन प्रकल्प’ के अधीन जनता की सेवा हेतु तथा प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन के साथ मिल कर प्रदेश में अपने सभी शक्ति-केन्द्रों (पाँच बूथ मिला कर एक शक्ति केंद्र बनता है) पर जनता के लिए मुफ्त टीकाकरण आयोजित करवाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा सेवा ही संगठन प्रकल्प के अधीन प्रदेश स्तर पर रविंदर अरोड़ा, अनिल सच्चर, अनुज भंडारी तथा अनुज छाढ़िया की चार सदस्यों की टीम बनाई गई है। इसके साथ ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत ज्यानी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल अधिकारीयों से संपर्क करने लिए प्रदेश का प्रमुख बनाया गया है। यह टीम प्रदेश के सभी जिलों में हर विधानसभा के सभी मंडलों में आगे पाँच-पाँच कार्यकर्ताओं की टीम बना कर जहाँ जनता को वैक्सीनेशन संबंधी जागरूक करेगी, वहीँ अपने-अपने इलाके के शक्ति-केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।जीवन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रिय भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पूरे देश में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संबंधी गाईडलाइन्स का पालन करते हुए इस आपदा की घड़ी में फिर से जनता की सेवा में डटने का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देशों पर पंजाब भर में जनता को इस महामारी की चपेट से उभारने तथा उन्हें कोविड टीकाकारण करवाने हेतु जागरूक करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाये गए हैं। गुप्ता ने कहाकि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य सेवा है और वह हमेशा जनता की हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की आगे बढ़ कर हर सम्भव मदद की थी और इस बार भी वह जनता की मुश्किलों में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिछले कोरोना काल में लॉक-डाउन के दौरान प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा राशन, मास्क, सैनेटाईज़र, बना हुआ भोजन, दवाईयां व अन्य तरह की सभी जरूरतों का सामान मुहैया करवाया था। जीवन गुप्त ने कहाकि प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा जिला स्तरीय टीमों के कोर्डिनेशन के साथ जनता के लिए वैक्सीन कैम्पों, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण, काढ़ा वितरण, हस्पताल में बेड, ऑक्सिजन व दवाई व्यवस्था, मरीज़ के अस्पताल ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खून व प्लाज़्मा दानीयों की व्यवस्था के कार्य मंडल स्तर पर किए जाएंगें। गुप्ता ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीन के लिए अभी तक 30 जिलों में 321 मंडलों के संयोजकों के माध्यम से 374 कोविड वैक्सीनेशन कैम्पों में 46,626 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए 237 जनप्रतिनिधियों ने लगभग 17624 घरों से सम्पर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा 814 वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाया गया। जीवन गुप्ता ने सभी से अपील की कि वो इस कोविड महामारी से निज़ात पाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से सहयोग करें तथा कोविड-19 की वैक्सीन जरुर लगवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। गुप्ता ने सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में रहने वाले लोगों को दरपेश आने वाली हर मुश्किल में मदद के लिए सदा तत्पर रहता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए खुद, अपने परिवार तथा आस-पड़ोस को भी सुरक्षित रखते हुए कोरोना के प्रति जागरूक करें तथा कोरोना पीड़ितों की हर सम्भव सेवा करें।जीवन गुप्ता ने प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी द्वारा कोरोना की विकराल हुई दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता के लिए दो महीने का मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हैं। गुप्ता ने कहाकि केंद्र की भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा है और वह उसके लिए हर हाल में प्रतिबद्ध है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com