Sunday, April 28

विधानसभा उतरी में बग्गा की देखरेख में आयोजित कैंप में लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

  • सर्व धर्म वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से डीएमसी अस्पताल के सहयोग से किया गया आयोजन

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना सर्व धर्म वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से सोसायटी के चैयरमैन ,अकाली दल व्यापार विंग के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री मदनलाल बग्गा की देखरेख में विधानसभा उतरी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप सलेम टाबरी स्थित सीनीयर सिटिजन होम में लगाया गया। इस दौरान डीएमसी अस्पताल से आई टीम ने डा विश्व मोहन के कुशल नेतत्व में स्थानीय बुर्जुगो सहित  350 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। मदनलाल बग्गा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कैंप में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। कोरोना वैक्सीन लगाने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता इसलिए लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना चाहिए और अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।उन्होंने लोगों को टीका लगवाने का आग्रह किया क्योंकि यह स्वयं को महामारी से बचाने के लिए आवश्यक है। कंवहीं घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाए रखें तभी हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर संस्था की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। वही बग्गा ने  शिविर के दौरान टीकाकरण कराने वालों से वचन लिया कि वे टीका के महत्व के बारे में दूसरों के बीच जानकारी का प्रसार करेंगे जो संक्रमण को कम करने में बहुत सुरक्षित और प्रभावी है। इस अवसर पर बहादुर चंद्र चिटकारा,डा शाम सुंदर सिंगला,दलविन्द्र सिंह घुम्मन,परमजीत सिंह पम्मा, मनप्रीत सिंह बंटी,राजू मक्कड़,अशोक मनोचा,छोटू ढीगरा,अमन बगगा,डा रूपिन्द्र ,सुमित मल्हौत्रा,मंगा खेड़ा,सर्वजीत मक्कड़,जसपाल ढल्ल,भरत दुआ,कुलवंत सिंह, रमेश बठला,तेजिन्द्र राजा,जज्जी सिंह,रूबल गुजराल,भोला सिंह,तरलोचन मनोचा,गगगी खुराना,गुरप्रीत भुल्लर,खरैती डंग,चरणजीत चावला,सुरिन्द्र मुरारी,शाम चिटकारा,प्रवीण चिटकारा,अशोक मरवाहा,पुनीत मनोचा,शालू नांरग,संदीप खुराना,पवन खुराना,प्रिंस शर्मा,राजू कपूर,निपुण गौतम,दर्शन सिंह,डा भानू दुआ,संजीव मेहमी,प्रभाकर जी,हरजिन्द्र शंटी,गुरविन्द्र मंगा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com