Tuesday, March 19

लुधियाना के ड्राइविंग ट्रैक पर अब नहीं रहेगी पार्किंग की समस्या- मंत्री भारत भूषण आशु

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना शहर के गवर्नमेंट कालेज स्थित ड्राइविंग ट्रैक पर लोगों को अब पार्किंग समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। प्रशासन ने अब ड्राइविंग ट्रैक पर पार्किंग बनानी शुरू कर दी। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व मेयर बलकार सिंह संधू शनिवार को ड्राइविंग ट्रैक पर पहुंचे और ट्रैक के अंदर खाली जगह का जायजा लिया। मंत्री ने उसी वक्त नगर निगम से जेसीबी व टिप्पर मंगवाकर खाली जगह को साफ करवाया और वहां पर कारों की पार्किंग के लिए जगह बनवाई।पार्षद सनी भल्ला ने बताया कि गवर्नमेंट कालेज के ड्राइविंग ट्रैक पर रोजाना सैकड़ों लाेग आते हैं और अपने वाहन सड़क व गलियों में पार्क कर देते हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोग कई बार ट्रैफिक पुलिस को शिकायत कर चुके हैं और पुलिस लोगों के वाहन उठाकर ले गई। लेकिन इससे आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। भल्ला ने बताया कि ट्रैक के अंदर काफी जगह खाली पड़ी है जहां पर झाड़ियां उगी हुई थी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरटीए को भी कहा गया था। शनिवार को मंत्री भारत भूषण आशु और मेयर ने मौके का जायजा लिया। मंत्री ने मौके पर ही जेसीबी व टिप्पर मंगवाए और वहां पर खाली जगह को साफ करवा दिया। मंत्री आशु ने आरटीए को हिदायतें दी हैं कि इस खाली जगह पर वाहनों को पार्क करवाया जाए ताकि किसी को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com