Sunday, April 28

संगीतमय सुंदरकांड पाठ की पवित्र चौपाइयों से गुंजयमान हुआ मंदिर परिसर

  • श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में 963 वां हवन यज्ञ व् संध्या चौंकी आयोजित   

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना  सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 963वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली नरिंदर नंदू, के परिवार द्वारा किया गया।जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली। मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें श्री बालाजी हनुमान सेवा परिवार (दरेसी वाले)मंडली की तरफ से रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का पाठ किया गया अपने अपने संगीतमय पाठ द्वारा सिद्व दरबार में हाजिरी लगा कर श्री बालाजी महाराज  का आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रधान अमन जैन व् मंदिर कमेटी द्वारा भजन गायक व् आये मुख्य मेहमानों को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। प्रधान अमन जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पथदर्शक व् प्रेरणास्रोत्र प्रधान स्व.अशोक जैन जी है और शीघ्र ही मंदिर का विकास कार्य आरम्भ किया गया है और दानी भक्तों से अपील है कि कार सेवा में अपनी कमाई का कुछ अंश अवश्य दें उन्होंने कहा कि हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है. दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं.अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं. किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है.उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि श्री बालाजी भक्त इसमें अपना तनदेही के साथ सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बालाजी महाराज का ध्वज लहराया गया व् श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय द्वारा विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,सुनील कुमार,दीपक घई,नरिंदर नंदू आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com