Sunday, April 28

विधायक तलवाड के प्रयत्नों से एन एच ए ई के चेयरमैन ने हल्का पूर्वी में आते प्रमुख चौको के पास फ्लाईओवर से एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स वनाने को दी मंजूरी

  • एन एच ए ई चेयरमैन के इस फैसले का विधायक तलवाड ने किया स्वागत
  • हल्का पूर्वी के अलग अलग चौको में लगने वाले जाम से मिलेगी निजात

लुधियाना (संजय मिका) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से हल्का पूर्वी में पड़ते एन एच ए ई 44 के इलाके शेरपुर, समराला चौक,जालंधर बाईपास चौक में ट्रैफिक जाम की आ रही समस्या का हल करने के लिए कुछ महीने पहले एन एच ए ई के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियो को साथ लेकर दोरा किया था इस दौरे दोरान विधायक तलवाड ने हल्का पूर्वी के चौको में आ रही ट्राफिक जाम की समस्या का हल निकालने के लिए विचार विमर्श किया था और एन एच ए ई के अधिकारों से मांग की थी कि शेरपुर चौक से लेकर ग्रीन लैड स्कूल तक फ्लाईओवर से एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स दिए जाए और साथ लगती सर्विस लाइन की चौड़ाई बडाई जाए एन एच ए ई के चेयरमैन स सुखबीर सिंह संधू ने फ्लाईओवर के एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स देने और सर्विस लाइंस की चौड़ाई बडाने की भी मंजूरी दे दी गई है चेयरमैन की तरफ से लए गए इस फैसले का धन्यवाद करते हुए कहा विधायक तलवाड ने बताया चेयरमैन साहिब की तरफ से पहिले ताजपुर रोड और टिंबा रोड के ट्राफिक नैशनल हाइवे से रास्ता देने के लिए नए बनाये जा रहे फ्लाईओवर की मंजूरी दे दी गई थी पर उनकी तरफ से एक शलागायोग फैसला लेते हुए हल्का पूर्वी के अलग अलग चौको में लगने वाले जाम की समस्या को हल करने के लिए सर्विस लाइंस को चोडा करने और फ्लाईओवर के एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स देने की मंजूरी दी है इस फैसले से लुधियाना शहर के वासियों के साथ साथ दिल्ली से अमृतसर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com