Sunday, April 28

आज़ाद समाज पार्टी और पंजाब में बने तीसरे फ्रंट के अन्य राजनीतिक दल कल मुख्यमंत्री पंजाब के पटियाला रिहायश का आज करेंगे घेराव -राजीव कुमार लवली

  • एससी स्कॉलरशिप,  किसानी, महंगाई और पंजाब पर चढ़ रहे कर्जे अथवा दलित समाज को लेकर आवाज करेंगे बुलन्द 
  • पंजाब के सोए हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जगाने  के लिए तीसरे मोर्चे के सभी राजनीतिक दल पहुंचेंगे पटियाला-राजीव कुमार लवली 

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना  आजाद समाज पार्टी के प्रभारी एम एल तोमर  और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम विषयों के विचार चर्चा की गई इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला आवास का  आजाद समाज पार्टी और तीसरे मोर्चे के अन्य राजनीतिक दलों की ओर से घेराव करने के बारे में भी चर्चा हुई, पार्टी के अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा कि पंजाब के लोगों को पंजाब की रिवायती पार्टियों की ओर से की जा रही लूट से बचाने के लिए तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है जो विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में पंजाब के लोगों को कोई राहत नहीं दी और पंजाब के मुख्यमंत्री को जगाने के लिए उनकी तरफ से यह धरना प्रदर्शन मोती महल तक किया जाएगा। अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रभारी एम एल तोमर और मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत ने कहा कि आज पंजाब की किसानी मुश्किल में है और हर वर्ग जो मेहनत मजदूरी करता है परेशान है, उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी और तीसरा मोर्चा पंजाब के कच्चे अध्यापकों और मेहनतकश किसानों मजदूरों के हक में पटियाला जाकर आवाज़ बुलंद करेंगे, उन्होंने कहा के जो पंजाब की सरकार ने वादे पूरे नहीं किये उनको लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के जगाने के लिए उनके आवास पर प्रदर्शन करेंगे और मार्च भी निकालेंगे, उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार की गलत नीतियों की वजह से हर वर्ग परेशान है और अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है जिनको आजाद समाज पार्टी पूर्ण समर्थन देगी, उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने जो विधानसभा चुनाव 2017 में वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं कर सकी। इसके अलावा एडवोकेट इंदरजीत सिंह इंचार्ज मालवा जोन ए एस पी, राम सिंह बलिना इंचार्ज दुआबा एएसपी, हैप्पी कैंथ अध्यक्ष यूथ ए एस पी जालंधर, सतनाम सिंह ब्राह्मणीवाल अध्यक्ष जालंधर ए एस पी, कुलवंत सिंह अध्यक्ष पटियाला एएसपी, हरिंदर सिंह धूरी अध्यक्ष संगरूर एएसपी अथवा पार्टी के अन्य इन नेताओं और वर्करों ने कहा कि वह बढ़ चढ़ कर पटियाला में होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com