Tuesday, March 19

आजाद समाज पार्टी की ओर से जालंधर में पार्टी के विस्तार के लिए नई नियुक्तियां डेरा निर्मल दरबार मैं हुई अहम बैठक

  • डेरा निर्मल दरबार के मुखी बाबा इंद्रपाल सिंह खालसा को जालंधर का बनाया गया उपाध्यक्ष डॉ बी एस प्रीतम को लोकसभा जालंधर का बुद्धिजीवी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त
  • डॉक्टर मंगतराम को बुद्धिजीवी सेल का जनरल सेक्टरी जिला जालंधर और सिद्धार्थ विक्की को बूट मंडी जालंधर का अध्यक्ष नियुक्त
  • आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली और पंजाब इंचार्ज m.l. तोमर की अगुवाई में हुई नियुक्तियां

 लुधियाना,(विशाल,राजीव)-3 अप्रैल 2021 आज जालंधर में आजाद समाज पार्टी की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें जालंधर जिले से संबंधित पार्टी की ओर से अहम नियुक्तियां की गई,  बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार लवली और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश इंचार्ज ईमेल तोमर की अगुवाई में डेरा निर्मल दरबार के अध्यक्ष इंद्रपाल खालसा की ओर से मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की गई,  इस अवसर पर जालंधर में नई नियुक्तियां करते हुए डेरा निर्मल दरबार के मुखी हैं बाबा इंद्रपाल सिंह खालसा को जालंधर का उपाध्यक्ष घोषित किया गया अथवा डॉक्टर बी एस प्रीतम को लोक सभा जालंधर के बुद्धिजीवी सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इतना ही नहीं डॉक्टर मंगतराम को बुद्धिजीवी सेल का जनरल सेक्टरी जिला जालंधर अथवा सिद्धार्थ विक्की को बूटा मंडी जालंधर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया मास्टर चंद्र कुमार को जिला देहाती जालंधर का जनरल सेक्टरी नियुक्त किया गया जगदीश कुमार को जालंधर कैंट विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया,  सभी नवनियुक्त नेताओं ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली का तह दिल से धन्यवाद किया इस बैठक में आजाद समाज पार्टी के पंजाब में विस्तार के लिए अहम विचार चर्चा हुई इस अवसर पर बैठक की अगुवाई करते हुए श्री राजीव कुमार लवली अध्यक्ष पंजाब आजाद समाज पार्टी और पंजाब के इंचार्ज m.l. तोमर और आजाद समाज पार्टी के यूथ अध्यक्ष अरुण भट्टी, राहुल पारखी, विनोद मोदी जनरल सेक्टरी पंजाब आजाद समाज पार्टी, सतनाम सिंह अध्यक्ष जिला जालंधर देहाती के इलावा आजाद समाज पार्टी के अन्य वर्कर एवं नेतागण भी शामिल हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com