Sunday, April 28

प्रशासन लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन हमेशा की तरह सीएम का कैंसिल दौरा: गुरदीप गोशा

– कैप्टन अमरिंदर के आज लुधियाना दौरे के रद्द होने पर यूथ अकाली दल प्रधान गुरदीप सिंह गोशा का बड़ा बयान 

 लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लुधियाना में बुड्ढा नाला प्रोजेक्ट की शुरुआत करने संबंधी अपना दौरा रद्द करने को लेकर जिला यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गोशा ने कहा कि यह कांग्रेस द्वारा लोगों को गुमराह करने संबंधी किया जा रहा काम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस प्रोजेक्ट के जरिए एक और घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. जिसे लेकर एक उद्योगपति द्वारा भी सवाल उठाए जा चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर पिछली अकाली भाजपा सरकार के द्वारा शुरू किए गए विकास प्रोजैक्टों को रोकने का आरोप भी लगाया. किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उन्होंने स्वागत किया लेकिन इसे लेकर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही चाहती थी कि मामले में कमेटी बने. जबकि इसमें शामिल एक किसान संगठन कुछ ही दिन पहले बना है. शिवसेना पंजाब के कुछ नेताओं की ओर से किसानों को अन्नदाता कहने को लेकर उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश है. वहीं पर सिख सद्भावना दल की ओर से कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू के घर के पास कीरतन के जरिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गायब सवरूपों के मामले में रोष प्रकट करने को लेकर उन्होंने कहा है कि यह आंकड़ों की गलती है, जिसे लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com