Sunday, April 28

शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा बहादुर बेटी कुसुम कुमारी को रानी लक्ष्मी बाई वीरता अवार्ड से नवाज उसकी बहादुरी को किया सलाम

  • देश की महिलाओं के लिए मिसाल कायम करने वाली कुसुम कुमारी के परिवार को राहत पैकेज व् सरकारी नौकरी दे पंजाब सरकार-कृष्ण शर्मा/चन्द्रकान्त चड्ढा

 लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-बीते दिनों जालंधर में बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों द्वारा 15 वर्षीय कुसुम कुमारी का मोबाइल छीनने के बाद अपनी जान की परवाह न कर उक्त बाइक सवार लुटेरों का डटकर मुकाबला करने वाली कुसुम कुमारी का कुशलक्षेम जानने शिवसेना हिंदुस्तान के सीनियर नेतागण उनके निवास स्थान स्थानीय फतेहपुरी मोहल्ला जालंधर पहुँचे। शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,पंजाब प्रदेश प्रवक्ता एवं पंजाब प्रभारी व्यापार सेना चन्द्रकान्त चड्ढा,महिला सेना के पंजाब महासचिव श्रीमती मनदीप शर्मा,वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा,व्यापार सेना के योगेश बांसल व् महिला सेना के सिमरनजीत कौर द्वारा कुसुम कुमारी को उनकी बहादुरी के लिए रानी लक्ष्मीबाई वीरता अवार्ड से नवाजा।साथ ही शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा कुसुम कुमारी की बहादुरी के लिए उन्हें पार्टी की ओर से 5100 रुपये राशि इनाम देने की घोषणा की गई।इस अवसर पर कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा और मनदीप शर्मा ने कहा कि मात्र 15 वर्ष की उम्र में हथियारबंद लुटेरों का साहस के साथ मुकाबला करने वाली कुसुम कुमारी ने देश भर की महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है व् साथ ही महिला सशक्तिकरण में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है जिसे शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा सराहनीय कदम बताते हुए कुसुम कुमारी,उनके पिता साधु राम और उनकी माता राजकुमारी को पार्टी की ओर से बधाई दी जाती है।कृष्ण शर्मा व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने पंजाब सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि  न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला कर बहादुरी की मिसाल कायम करने वाली 15 वर्षीय बहादुर बेटी कुसुम कुमारी के इस साहसी पराक्रम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब सरकार की ओर से कुसुम कुमारी की पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ साथ उसे सरकारी नौकरी और उसके परिवार के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करें।इसके साथ ही उपरोक्त नेताओं ने बताया कि जल्द ही पटियाला के प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर में विशेष सम्मान समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता जी कुसुम कुमारी को पार्टी की ओर से ऐलान किए गए इनाम राशि के साथ उन्हें सम्मानित करेंगे।उन्होंने कुसुम कुमारी व् उनके परिवार को विश्वास दिलाया कि शिवसेना हिंदुस्तान उनके परिवार के साथ तन मन धन के साथ खड़ी है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com