Monday, May 20

संस्था निफा ने शिक्षा प्रति स्लम एरिया बच्चों को किया जागरूक

  • शिक्षा भविष्य में सफलता की कुंजी है : गुलाब/ सचप्रीत खेहराबेट

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) का एक ही उद्देश्य है मानवता की सेवा करना और निरन्तन अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। संस्था निफा द्वारा कोविड 19 के दौरान पुरे देश में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई गई है जोकि आज भी जारी है उक्त शब्द निफा के महासचिव सचप्रीत खेहराबेट द्वारा कहे गए। संस्था निफा द्वारा  राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार व् पंजाब प्रधान सरबप्रीत सिंह के सहयोग से  सचप्रीत खेहराबेट और जॉइंट सैक्ट्री तजिंदर सिंह नामधारी की अध्यक्षता में स्लम एरिया के बच्चों को जरूरत का सामान दिया गया और शिक्षा का महत्त्व बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख गुलाब पहुंचे और स्लम एरिया में शिक्षा ले रहे बच्चों से मिले। तजिंदर सिंह और  सचप्रीत ने बताया कि नामधारी समुदाय की तरफ से स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है और इसमें योग्य अध्यापक बच्चों को पढ़ा कर अपना मानव धर्म निभा रहे है। इस अवसर पर वीएचपी दिल्ली प्रमुख गुलाब ने कहा कि हम अपने देश,समाज व धर्म के हित में अपने कर्तव्य का पालन तभी कर सकते है जब हम शिक्षित होंगे और तभी हमकों अपने धर्म और कर्तव्य का बोध होगा उन्होंने आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार से स्लम एरिया बच्चों के लिए स्थाई स्कूल और शिक्षा उपलब्ध की मांग करेंगे।इस अवसर पर सचप्रीत खेहराबेट ने कहा कि संस्था निफा का यही प्रयास है कि देश के हर बच्चे को शिक्षा मिले और सरकार से वह यही मांग कि गरीबी रेखा से नीचे जी रहे बच्चो को भी सामान रूप से शिक्षा मिले और सरकार उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराये। इस अवसर पर दुनिया सेवा कमाइए संस्था से बीबी हरप्रीत कौर,सचिव हरविंदर सिंह नामधारी,जसवंत सिंह सोनू,प्रभजिंदर सिंह प्रिंस(मलेरकोटला)उपस्थित हुए।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com