Monday, May 20

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: सांसद मनीष तिवारी

  • दाना मंडी बलाचौर में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा, किसानों को पराली और फसलों के अवशेष ना जलाने की अपील की

बलाचौर, (ब्यूरो)- सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि धान की खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और उन्हें खरीद प्रबंधों को लेकर कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। आज अनाज मंडी बलाचौर में हल्का विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान सहित खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे सांसद तिवारी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा धान की निर्विघ्न व सुचारू खरीद हेतु समूह खरीद केंद्रों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को ठीक ढंग से खरीद लिफ्टिंग और अदायगी संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि समूची प्रक्रिया के दौरान किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद जैसे गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू तरीके से पूरी की गई थी उसी तरह धान के सीजन में भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धान के समुचित सीजन के दौरान खरीद केंद्रों में हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे खरीद केंद्रों में लगातार निगरानी रखें ताकि किसान, आढ़तियों और मजदूर किसी किशन की मुश्किल में ना आए। उन्होंने किसानों को भी अपील की कि वे पराली और फसलों के अवशेषों को ना जलाएं बल्कि उनका सही तरीके से निपटारा करें। उन्होंने अनाज मंडी में मौजूद समूह किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को कोविड की सावधानियां अपनाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने किसानों को आढ़तियों की समस्याओं को भी सुना और उनका मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग व अदायगी से संबंधित समस्या एक-दो दिन में हल कर दी जाएगी। इसी तरह उन्होंने एक्सईएन रोपड़ को उधनवाल गांव में पेश आ रही सिंचाई संबंधी समस्या का तुरंत हल करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम बलाचौर दीपक रोहिल्ला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजीत जांडली, म्युनिसिपल कमेटी बलाचौर के प्रधान टिंकू घई, चेयरमैन ब्लाक समिति गौरव, ब्लॉक प्रधान रजिंदर सिंह शिन्दी, युवा प्रधान हीरा खेपड़, चेयरमैन धर्मपाल, संदीप भाटिया, पार्षद नरेश चाची, और सिमरु राम के अलावा खरीद प्रक्रिया से संबंधित अधिकारी और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com