Sunday, March 16

गुंबर परिवार ने सरबत के भले के लिए करवाया हवन यज्ञ

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर परिवार ने स्थानीय न्यू माडल टाउन में सरबत के भले के लिए हवन यज्ञ करवाया । सत्यादेवी गुंबर की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ में पंडित बृजमोहन शर्मा की ओर से उच्चारित मंत्रो के बीच गुंबर परिवार ने भोले बाबा का पूजन कर देश व पंजाब में अमन शांति की प्रार्थना की । वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने हवन यज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होने हवन यज्ञ में कोरोना महामारी के दौरान अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु चरणों में जा विराजे दिवगतों की आत्मिक शांति की वही कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने भोलेनाथ के चरणों में बिनती की । उन्होने इस दौरान किसानो को लेकर खराब हो रहे पंजाब के माहौल को ठीक करने व लाकडाउन के दौरान व्यापार में हुए करोडो रूपयों की हानि को पूरा करने व व्यापार को फिर से अच्छे से चलने की प्रार्थना भी भगवान से की । इस अवसर पर सत्यादेवी गुंबर, बिट्टू गुंबर,राजू गुंबर,अंजलि गुंबर,सोनिया गुंबर,रोहित गुंबर,सिमरण गुंबर,ईशान गुंबर,कृष्णा गुंबर,पलक गुंबर,बिट्टू सचदेवा,साधना सचदेवा,अंशूल सचदेवा भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com