लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर परिवार ने स्थानीय न्यू माडल टाउन में सरबत के भले के लिए हवन यज्ञ करवाया । सत्यादेवी गुंबर की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ में पंडित बृजमोहन शर्मा की ओर से उच्चारित मंत्रो के बीच गुंबर परिवार ने भोले बाबा का पूजन कर देश व पंजाब में अमन शांति की प्रार्थना की । वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने हवन यज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होने हवन यज्ञ में कोरोना महामारी के दौरान अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु चरणों में जा विराजे दिवगतों की आत्मिक शांति की वही कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने भोलेनाथ के चरणों में बिनती की । उन्होने इस दौरान किसानो को लेकर खराब हो रहे पंजाब के माहौल को ठीक करने व लाकडाउन के दौरान व्यापार में हुए करोडो रूपयों की हानि को पूरा करने व व्यापार को फिर से अच्छे से चलने की प्रार्थना भी भगवान से की । इस अवसर पर सत्यादेवी गुंबर, बिट्टू गुंबर,राजू गुंबर,अंजलि गुंबर,सोनिया गुंबर,रोहित गुंबर,सिमरण गुंबर,ईशान गुंबर,कृष्णा गुंबर,पलक गुंबर,बिट्टू सचदेवा,साधना सचदेवा,अंशूल सचदेवा भी उपस्थित थे ।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन