- राष्ट्रीय सिद्दांतों व सनातन धर्म की रक्षा मेंं सक्रिय हर सदस्य को दिया जाएगा मान सम्मान-राजीव टंडन
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिव सेना पंजाब के उस समय भारी बल मिला जब सेना सिद्दांतों व कार्यशैली से प्रभावित होकर शिव सेना हिंद के अमित भार्गव ने साथियों समेेत शिव सेना पंजाब में शामिल होने की घोषणा कर दी। शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन पंजाब चेयरमैन प्रिंस शर्मा महासचिव रितेश राजा जिला प्रधान अरविंद वालिया जी की उपस्थिति में खुले दिल व खुशी से अमित भार्गव व साथियों का स्वागत करते कहा कि शिव सेना पंजाब राष्ट्रीय सिद्दांतों पर चल कर सनातन धर्म की रक्षा में सक्रिय रहने वाला दल है। जो इन सिद्दांतों को मानते हुए सनातन धर्म की रक्षा में सक्रिय होकर सहयोग करना चाहता है,उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि अमित भागर्व को पार्टी में मान सम्मान देते हुए उनको युवा राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अमित भागर्व ने अपनी नियुक्ति का स्वागत करते हाईकमान का धन्यावाद किया तथा कहा कि वे सदैव धर्म रक्षा व देश रक्षा के सिद्दांतों पर पहरा देते आए है तथा शिव सेना पंंजाब की कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हो रहे है। वो तथा उनके साथी शिव सेना पंजाब की मजबूती के लिए तन,मन धन से सेवा करेंगे। इस मौके पर राजीव टंडन ने प्रदेश सरकार केंद्र की मदद से पन्नू व वधावा सिंह जैसे आतंकियों के एक बार पंजाब में लाकर देश की अदालत के हवाले कर उनके अंजाम तक पहुंचाए जो पंजाब में युवा वर्ग को बहका कर गल्त कार्यवाहियों के मजबूर कर रहे है। उन्होंने कहा किकहा कि आतंकवाद को लेकर सरकार की नर्म नीतियां तथा आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही न होने से आतंकी ताकतों के हौंसले बढ़े है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के काले दौर के दौरान कितनें हिंदू नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते लड़ते कुबार्नीया दी तथा आतंकवाद के बाद भी पंजाब में कितने ही हिंदू नेताओं के निशाना बनाया गया,पर पंजाब सरकार ने इससे कोई सबक नही लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में पंजाब पुलिस न जाने किस के ईशारे पर सुरक्षा रिव्यू के नाम पर हिंदू नेताओं की सुरक्षा में कटौती करती रहती है तथा दूसरी ओर राजसी नेताओं को बिना किसी खतरे के सुरक्षा बंदोबस्त के नाम पर भारी भरकम सुरक्षा प्रदान कर अपने राजसी आकाओं को खुश करने में लगी है। पंजाब सरकार ने ऐसे नेताओं को भी सुरक्षा प्रदान कर रखी है जो हमेशा ही आतंकवाद का समर्थन करते आ रहे है तथा सरकार अभिरक्षा में बैठ का आतंकवाद की पुश्तपनाही करते आ रहे है। सेना नेताओं ने कहा कि आज भी सोशल मीडिया पर खालिस्तान के नाम पर आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए गर्म प्रचार किया जा रहा है। युवाओं को रिफ्रैंडम 2020 के नाम पर बहकाया जा रहा है तथा उनको खालिस्तान के सब्जबाग दिखा कर भ्रमित जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले आतंकवादी जिनको फांसी हो चुकी है को जेलों में रखा कर पालन पोषण किया जा रहा है तथा एक तबका उनकी माफी की मांग कर रहा है। शिव सेना पंजाब मांग करती है कि फांसी की सजा प्राप्त राजोआणा व अन्य को शीघ्र फांसी दी जाए। सेना हमेशा आंतकवाद के खिलाफ रही है तथा रहेगी।