Thursday, April 24

सोशल एक्टिविस्ट सोनिया छाबड़ा ने जीता फैशन लाइफ स्टाइल मैगजीन बैक कवर पर्सनालिटी का टाइटल

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -लुधियाना की सोशल एक्टिविस्ट और कई ब्यूटी पजेंट्स की विनर मिसेस इंडिया 2018 की विनर सोनिया छाबड़ा ने कोविद 19 में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के वर्चअल फैशन शो में भाग लिया। इसमें उनको फैशन लाइफ स्टाइल मैगजीन की बैक कवर पर्सनालिटी का टाइटल मिला। इसके साथ ही उनको क्राउन और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस शो के डायरेक्टर रिचा शर्मा और शरद कोहली ने ऑनलाइन मीटिंग में यह सर्टिफिकेट और क्राउन दिया।रिचा शर्मा का कहना कि इस इंटरनेशनल मैगजीन में 100 एंट्रीज में सोनिया छाबड़ा की एंट्री सेलेक्ट हुई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com