
लुधियाना, (संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में सोशल साईट पर भजन संध्या कर एक सराहनीय धर्म कार्य किया जा रहा है जिसका शब्दों में ब्यान नही किया जा सकता है उक्त शब्द प्रसिद्व अंतराष्ट्रीय भजन सम्राट नरिंदर चंचल ने सोशल साईट पर रूबरू होकर कहे।भजन सम्राट नरिंदर चंचल ने इस अवसर पर कहा कि वह माता रानी और श्री बालाजी महाराज के चरणों में यही अरदास करते है कि सिद्व पीठ महाबली सनकतमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा विश्व कल्याण के लिए प्रयास किया जा रहा है वह ऐसे ही निरंतन जारी रहे और इस पुण्य कार्य में प्रयासरत प्रधान अशोक जैन व सेवादार अनुज जैन को माता रानी अपना आशीर्वाद सदैव रखे।प्रधान अशोक जैन ने इस अवसर पर कहा कि वह तनदेही के साथ लोगों को प्रभु चरणों के साथ जोड़ने के लिए प्रयासरत है और उन्हें बहुत ही खुशी है कि मन्दिर कमेटी के सेवादारों के सहयोग से इस पुण्य कार्य को सफल बनाया है और उन्हें आशा है कि भविष्य में भी मन्दिर कमेटी के सेवादार व सहयोगी उन्हें सहयोग करते रहेंगे।ईस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि उनके द्वारा जारी सोशल साईट पर लक्की बादशाह व चिराग सपरा (दिल्ली) आदि प्रसिद्व भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से सोशल साईट पर विश्व कल्याण के लिए अरदास की।