
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कोरोना संक्रमण और आर्थिक मंदी का असर विजयदशमी के त्यौहार पर भी देखने को मिल रहा है। जहां प्रशासन की ओर से कई तरह की हिदायतों को जारी किया गया है। वहीं बार लुधियाना के ऐतिहासिक दशहरा ग्राउंड में ना तो इस बार मेला लग रहा है और रावण के पुतले का कद भी लगभग एक तिहाई छोटा हो चुका है। लुधियाना के रामलीला मैदान में करीब 30 फुट का रावण बनाया जा रहा है जो बीते सालों में 90 से 95 फुट का बनता था।बीते करीब 20 सालों से लुधियाना में रावण का पुतला बना रहे यूपी के आगरा के असगर अली बताते हैं कि इस बार लुधियाना में सबसे बड़ा 30 से 35 फुट का पुतला ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बन रहा है। बाकी जगहों पर 20 से 30 फुट तक के रावण के पुतले बन रहे हैं। जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले नहीं तैयार किए जा रहे। इसी तरह चंडीगढ़ में कोई पुतला ने जलाया जा रहा जबकि पंचकूला में भी पुतला छोटा जलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार कोई मुनाफा नहीं होने की उम्मीद है और कारीगरों के पैसे भी जेब से देने पड़ रहे हैं।