Friday, May 9

श्री रामानंद रामवती शिव मंदिर में छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

लुधियाना (संजय मिंका) शिवपुरी स्थित श्री रामानंद रामवती शिव मंदिर में छठी महोत्सव सनातन धर्म गुरु पं. अजय वशिष्ठ की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यवान आचार्यो ने मंत्रोच्चरण कर श्री ठाकुर जी का पूजन किया । तत्पश्चात महिला संकीर्तन  मंडली की सदस्यों ने मधुर भजनों के साथ श्री ठाकुर जी का गुणगान किया । पंडित अजय वशिष्ठ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। इस मौके विपन विनायक , विकास गोयल विक्की , विक्की डावर , सोनू हाटा , तरसेम औलख , सुभाष क्वात्रा , उमादत्त शर्मा , विक्की गोयल , किशोर कोचर , बलदेव कोचर , सतिंदर वर्मा बॉबी , लाल चंद खुराना , सुमेश ढींगरा , रोबिन बजाज , रणधीर धीर , सतीश जुनेजा , विजय मिगलानी , लक्की गाबा , राहुल गाबा आदि मौजूद हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com