लुधियाना (संजय मिंका) शिवपुरी स्थित श्री रामानंद रामवती शिव मंदिर में छठी महोत्सव सनातन धर्म गुरु पं. अजय वशिष्ठ की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यवान आचार्यो ने मंत्रोच्चरण कर श्री ठाकुर जी का पूजन किया । तत्पश्चात महिला संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने मधुर भजनों के साथ श्री ठाकुर जी का गुणगान किया । पंडित अजय वशिष्ठ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। इस मौके विपन विनायक , विकास गोयल विक्की , विक्की डावर , सोनू हाटा , तरसेम औलख , सुभाष क्वात्रा , उमादत्त शर्मा , विक्की गोयल , किशोर कोचर , बलदेव कोचर , सतिंदर वर्मा बॉबी , लाल चंद खुराना , सुमेश ढींगरा , रोबिन बजाज , रणधीर धीर , सतीश जुनेजा , विजय मिगलानी , लक्की गाबा , राहुल गाबा आदि मौजूद हुए।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन