Sunday, March 16

लुधियाना के सिल्वर आर्क मॉल में मॉम एंड किड्स फैशन शो में बच्चो ने अपने मामियो के साथ दिखाया फैशन का जल्वा

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल )-लुधियाना के फिरोजपुर रोड सिल्वर आर्क मॉल में एक ग्रैंड मॉम एंड किड्स फैशन शो एक्सट्रावेगेंज़ा इवेंट का आयोजन किया गया।इसमें छोटे छोटे बच्चो ने अपनी माताओं के साथ स्टेज पर रैंप वॉक की।विजेता बच्चो को ट्रॉफीज और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इवेंट में मदर्स में फर्स्ट प्राइज मनदीप कौर ने,सेकंड रिश्ता दुग्गल, थर्ड अंकिता सिंगला ने जीता।इसी तरह बच्चो में फर्स्ट प्राइज पियुषा ने,सेकंड मोहिना और थर्ड अवनीत कौर ने जीता।इस इवेंट में जजमेंट की भूमिका फेमस मेकअप आर्टिस्ट निक्की बजाज, कृष्णा ज्वैलर से साहिबा अरोड़ा ढांडा, डायटिशियन गगनप्रीत सिंह भंगू,रमनदीप कौर भंगू,कम्युनिकेशन कोच शैवी जैन ने बच्चो के टैलेंट को परखा।एंकर करण ने एंकरिंग से तरह तरह गेम्स खेलकर सबको एंटरटेन किया।बच्चो ने प्रसिद्ध ब्रांड्स यूएस पोलो किड्स, टॉमी हिलफिगर किड्स ने छोटे बच्चों को ट्रेंडी ड्रेसेस डालकर और, जबकि माताओं ने बेबे, काज़ो, मैंगो और वेरो मोडा के ड्रेसेस डालकर अपनी सुंदरता और शैली का परिचय दिया। इसी तरह टोनी एंड गाइ और द नेल बार ने सभी का मेकअप करके उन्हें शानदार बना दिया।फैशन शो के दौरान केक कटिंग भी की गई।इस दौरान बिंदिया सूद डांस एकेडमी के बच्चो ने शानदार परफॉर्मेंस दी।बता दे फैशन शो के दौरान बच्चो और उनकी ममियो का स्टाइल देखने योग्य था।जिसकी हर किसी ने प्रशंसा की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com