- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव)- गुप्ता परिवार द्वारा वाडेवाल रोड सुनील पार्क अपने निवास स्थान पर माँ की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें भूषण गुप्ता विपन गुप्ता अशोक रमेश पंकज विनोद ने पूजन करवाया राजपाल आवल आशुतोष शर्मा विकी शाही राजीव कतना संजीव कतना अमित खन्ना ने मस्तक झुकाया पार्षद पंकज काका विशेष तौर पर पहुंचे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने पूज्य पात दंडी स्वामी महाराज के नाम से चौंकी की शुरूआत की,,,, हमारे साथ है महाराज तो किस बात की चिंता,,,,, दिल वाली पालकी,,, शुक्र गुजारा तेरा,,,, शंकर ने डमरू बजाया,,, राधे राधे नाम ध्वनि पर सब ने झूम कर हाजरी भरी मां की आरती की