Sunday, March 16

भगवान परशुराम जी का जन्मअन्याय, अधर्म और पाप कर्मों का विनाश करने के लिए हुआ:हरकेश मित्तल

लुधियाना ( संजय मिंका)-भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण परिषद पंजाब व सर्व धर्म समाज वेलफेयर सोसायटी की ओर से विशाल शोभायात्रा 20 अप्रैल को श्री राम लीला मैदान दरेसी से संत समाज के सानिध्य में निकाली जा रही है।जिसकी तैयारियां सोसायटी द्वारा पूरे जोर शोर से जारी है। महानगर की सभी सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण बांटे जा रहे हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरकेश मित्तल व बापू जी फूड की एम डी नीरू मित्तल को निमंत्रण दिया गया।निमंत्रण लेते हुए हरकेश मित्तल ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार परशुराम जी का जन्म धरती पर हो रहे अन्याय, अधर्म और पाप कर्मों का विनाश करने के लिए हुआ था।उन्हें सात चिरंजीवी पुरुषों में से एक माना जाता है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए सनातन धर्म गुरु पंडित अजय वशिष्ठ ने बताया कि ये यात्रा 20अप्रैल को श्री राम लीला मैदान दरेसी से आरंभ होकर सब्जी मंडी,प्रताप बाजार,माता रानी चौक, घंटा घर चौक,चौड़ा बाजार,डिविजन न.3से होती हुई नौलखा कालोनी में श्री हनुमान मंदिर में महा आरती के साथ संपन्न होगी।पूरे यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।इस मौके पर पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री,पंडित विजय भारद्वाज मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com