Saturday, April 26

सांसद मनीष तिवारी ने गांवों को सौंपी 30 लाख रुपये की ग्रांट

  • लोकसभा हल्के का सर्वपक्षीय विकास प्राथमिकता

रोपड़, (संजय मिंका) लोकसभा हल्के के गांवों के विकास की रफ्तार को और तेज करते हुए, श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा अलग-अलग गांवों को करीब 30 लाख रूपए की ग्रांट सौंपी गई। इस संबंध में एक कार्यक्रम रोपड़ में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा हल्के का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और गांवों की तरक्की के बगैर यह मुमकिन नहीं है। इसके तहत उनके द्वारा गांवों में शहरी स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु लगातार ग्रांट दी जा रही है। उन्होंने तहसील श्री आनंदपुर साहिब के गांवों आलोवाल, अवानकोट, आसपुर, माजरी गुज्जरां को करीब 17 लाख, रोपड़ के गांवों रैलों खुर्द, थली खुर्द, सरथली, फूल खुर्द और शामपुरा को करीब 10 लाख व श्री चमकौर साहिब के गांव ओइंद को 3 लाख रुपये की ग्रांट सौंपी।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, थली खुर्द की सरपंच सुखविंदर कौर, गांव माजरी गुज्जरां के नंबरदार चौधरी राम कृष्ण, गांव आलोवाल के सरपंच रचन सिंह, गांव अवानकोट के सरपंच रणजीत सिंह, गांव फूल खुर्द के सरपंच धर्मपाल, रणवीर सिंह सरपंच आसपुर, अमरजीत भुल्लर शामपुरा, जसविंदर पाल सिंह, तजिंदर सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह ओइंद भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com