Saturday, April 26

अंसल जागरण सेवा सोसायटी की ओर से महा शिव पुराण कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

लुधियाना (संजय मिंका)- आंसल जागरण सेवा सोसायटी और आंसल निवासियों के सहयोग से महा शिव पुराण कथा का आयोजन भामिया रोड आंसल एनक्लेव में 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक शाम 5:00 से 8:00 तक किया जा रहा है !इसी के उपलक्ष में आज कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ! यह कलश यात्रा श्री गौरी शंकर मंदिर से शुरू होकर आंसल एनक्लेव की परिक्रमा कर कथा स्थल पर पहुंची ! इस कलश यात्रा का आंसल एनक्लेव के निवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ! यह महा शिव पुराण कथा वाचक आचार्य दीपक वृंदावन वाले द्वारा की जा रही है ! इस कलश शोभा यात्रा के साथ ही महा शिव पुराण कथा का शुभारंभ हुआ ! इस अवसर पर चेयरमैन तरसेम लाल कांसल , प्रधान इंद्रपाल ग्रेवाल , चेयरमैन स्वर्ण सिंह लूथरा , कैशियर अरविंदर , अशोक शर्मा , पंजाब पेंशनर वेलफेयर बोर्ड के पूर्व ओ एस डी एवं चेयरमैन करनैल सिंह कपूर , ललित कुमार , पवित्र लठ्ठ , सोनी मनचंदा , दीपक तुली , राजेश खन्ना , सुनील चौधरी , सुनील छाबड़ा , विक्की आनंद , जपनी कुमार , अग्रवाल साहब , चाचा महिंदर पाल , हनी मनी एडवोकेट , सत्यवान , शेरू मल्होत्रा , अभिषेक ढींगरा , रमेश कपूर हरियाणा वाला , बिहारी लाल शर्मा , ओम प्रकाश , पवन शर्मा , सुनील सहगल , महेंद्र शर्मा , श्री गौरी शंकर मंदिर के पुजारी परमानंद शर्मा , श्री बाबा बालक नाथ मंदिर के पुजारी विकास शर्मा , दविंद्र नामधारी आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com