Friday, April 18

उड़ान क्लब द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में किया गया डांडिया रास का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिंका)- फिरोजपुर रोड स्थित होटल नागपाल रीजेंसी में उड़ान क्लब की ओर से नवरात्रों के उपलक्ष में तंबोला गेम और डांडिया रास का आयोजन किया गया ! उड़ान क्लब की ओर से इसका शुभारंभ तंबोला गेम और महिलाओं ने डांडिया रास में भाग लिया ! उन्होंने मिलकर डांडिया रास में भाग लिया ! इसमें जिन महिलाओं ने बेस्ट परफॉर्मेंस किया उनको गिफ्ट भी दिए गए ! इस जैसे कार्यक्रम को करवाना भारतीय समाज और संस्कृति में नवरात्रि के महत्व को उजागर करने को महत्व देता है ! इस में महिलाओं द्वारा कई प्रकार के गेम खेले गए ! इसमें महिलाओं को
कई प्रकार के उपहार भी बांटे गए ! इस मौके क्लब की अध्यक्ष कोमल अरोड़ा , संस्थापक अध्यक्ष पायल मोहिन्द्रा , अध्यक्ष एकता नंदा , मधु तनेजा , कुंद्रा , नीलम शर्मा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com