- पूज्य माँ सुषमा शर्मा ने दिया भक्तों को आशीर्वाद
- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने लगाई अपनी हाजिरी
लुधियाना (संजय मिंका) श्री गणेश महोत्सव प्रेम नगर हेबोवाल में मनाया गया जिसमे विशेष तौर पर पधारे पूज्य मां सुषमा शर्मा ने भगतो को आशीर्वाद दिया अरुण कोशल नगमा कोशल दक्ष रित्विक सुनील शर्मा नकुल शर्मा नेहा मनहर बॉबी नीलम ने ज्योति प्रचंड की धार्मिक गायक कुमार संजीव ने गणपति जी का गुणगान किया,,,, गौरी लाल तेरी महीमा,,,, हर दुख हर लो शिव के राज दुलारे,,, राधे तू कितनी प्यारी है ,,,, भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी और महा आरती की ।