
- मोदी सरकार कांग्रेस को दबाने की कर रही है कोशिश पर कांग्रेस दबने वाली पार्टी नहीं : योगेश हांडा
लुधियाना,( संजय मिंका )-देश में बढ़ती महंगाई, बिगड़ती अर्थ व्यवस्था, बेरोज़गारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आज ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी की टीम ने यह प्रदर्शन राष्ट्रीय सचिव भारतीय युवा कांग्रेस व पंजाब युवा कांग्रेस की को-इंचार्ज संजिता सिहाग व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भारतीय युवा कांग्रेस योगेश हांडा के नेतृत्व में लुधियाना भाजपा कार्यालय के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान सैंकड़ों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वहीं केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के विरोध में आज ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोक धक्कामुक्की की गई.दरअसल कांग्रेसी बैरिकेड क्रॉस करने की कोशिश में थे।युवा कांग्रेसियों ने महंगाई के और मुद्दों पर भी भाजपा को घेरा। संजिता ने बताया कि केंद्र ने घरेलू सिलेंडर के रेट काफी बढ़ा दिए हैं। वहीं खाने-पीने की और चीजों के रेट भी काफी बढ़ गए हैं। युवाओं के लिए नौकरियां न के बराबर रह गई हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।इन सब का विरोध कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। वहीं हांडा ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस को दबाने के लिए उसके बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। हालांकि कांग्रेस दबने वाली पार्टी नहीं है और देश और आम आदमी से जुड़े इन मुद्दों को लगातार रखती रहेगी।उन्हों ने कहा कि जी.एस.टी की वजह से महंगाई इतनी बड़ गई है कि रोज़मरा की चीज़ों के भाव आसमान छूने लगें है.इस अवसर पर विधानसभा लुधियाना उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल, विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मल्हौत्रा,मोहित रामपाल,जिला महासचिव तेजिंदर चाहल,आकाश तिवारी,मानिक मल्होत्रा,साहिल शर्मा,सचिव सोनू सिंह,सिम्मु रैना,पंकज भारती,रमन मसीह,रुपम डूनेजा,नरिंदर ग्रेवाल,गौतम सिद्धू,मोनु शर्मा,मन्नू मक्कड़,लक्की मेहरा,लवी,तुषार धिमान,आशीष शर्मा,पंकज जांगराल,तनुज,बारू घई,गुरजीत सिंह साथियों सहित उपस्थित थे