लुधियाना (रिशव, मदनलाल )-अमर शहीद श्री 108 संत रामानंद महाराज जी के शहीदी दिवस पर घाटी मोहल्ला स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा घाटी रविदासिया प्रधान ( रजि ) सरधस पंजाब प्रधान रवि कटारिया और घाटी मोहल्ला रविदास मंदिर और धर्मशाला के प्रधान फुलविंदर सिंह कैंथ और मोहल्ला निवासियों के सहयोग से ठंडे मीठे जल की छबील और लंगर भंडारे का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर प्रधान फुलविंदर सिंह कैंथ , सैक्ट्री गुरमीत चंद , भरत कटारिया , रवि कटारिया , गुरमीत मल , भूपेंद्र सिंह , रिंकू कुमार , लवली कुमार , धर्मेंद्र कटारिया , चरणजीत कुमार , राजकुमार लोहिया , अजय कटारिया , लवप्रीत कटारिया , गुरबख्श कटारिया , बिट्टू कुमार , गौतम कटारिया , पप्पू कटारिया , राजकुमार माही , सुखपाल माही आदि उपस्थित थे /
Previous Article20 वां वार्षिक जोड़ मेला और भंडारा गुरुवार 16 जून को