Thursday, April 24

अगर 10 दिन के अंदर अघोषित बिजली के कटों से राहत ना मिली तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल बजाएगा संघर्ष का बिगुल: सुनील मेहरा

लुधियाना (संजय मिकां )-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की एक प्रेस कांफ्रेंस जिला राज्य महासचिव सुनील मेहरा,जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह मक्कड़, महासचिव सुरिंदर अग्रवाल,सचिव पियूष अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंडल कार्यालय माता रानी चौक में हुई।जिसमे राज्य महासचिव सुनील मेहरा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव से पहले आम जनता से किए वायदों को देखते हुए उन्हें पंजाब की सत्ता सौंपी। लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी ने अभी तक उन चुनावी वायदे को अमलीजामा नहीं पहनाया। राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा की आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से वादा किया था कि पंजाब में उनकी सरकार आने पर जो उद्योग पंजाब से बाहर गए हैं उनको वापस लाया जाएगा और उद्योगपतियों व कारोबारियों को सस्ती बिजली 24घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। परंतु सस्ती बिजली240घंटे उपलब्ध कराने की बजाय पंजाब में लंबे लंबे अघोषित बिजली कट लगने शुरू हो गए है।जिससे ऐसा महसूस हो रहा है कि कहीं पंजाब में ब्लैकआउट ना हो जाए अगर ऐसे ही बिजली के लंबे कट लगते रहे तो आने वाले दिनों में पंजाब की इंडस्ट्री को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा क्योंकि करोना काल के दौरान पंजाब की इंडस्ट्री वैसे ही काफी घाटे में चल रही है ऊपर से लंबे लग रहे अघोषितबिजली के कटो ने उनकी कमर तोड़ दी है। ।जिला महासचिव सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि पंजाब में लगभग 72 लाख घरेलू कनेक्शन हैं जिनमें से 69 लाख 7 के बी की क्षमता से नीचे हैं व 3 लाख 7 के बी के ऊपर। वहीं कमर्शियल कनेक्शन 4 लाख हैं। नई सरकार के आने के बाद भी बिजली की समस्या का कोई इलाज नई मिल रहा। पंजाब में गर्मियों की शुरुआत में ही बिजली संकट गहराने लगा है। कोयले की बढ़ी कीमतों को ध्यान में न रखते हुए कोयले की स्टॉक की आपूर्ति न होने की वजह से अब राज्य में बिजली संकट गहराता जा रहा है ।सचिव पियूष अग्रवाल ने कहा कि पंजाब के प्राइवेट प्लेयर्स भी राज्य की बिजली की मांग को पूरा करने में असक्षम साबित हो रहे है। इनमें से तलवंडी साबों का एक ही प्लांट चल रहा है। पिछले साल इसके 3 प्लांट्स में से 2 के बंद होने की वजह से इन दोनो का पीपीए रद्द कर दिया गया था।जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही व्यापारियों से किए हुए वादे को पूरा करें क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था । उन्होंने कहा अगर 10 दिन के भीतर आम आदमी पार्टी की सरकार ने व्यापारियों की मांगे नहीं मानी और अघोषित बिजली कटों से राहत नहीं मिली तो 10 दिन के बाद लुधियाना में मंडल की राज्य स्तरीय बैठकआयोजित की जाएगी जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ताकि कुंभकरण की नींद सोई हुई आम आदमी पार्टी की सरकार को भी जगाया जा सके ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com