Saturday, May 10

झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आस एहसास एनजीओ ने सिलाई मशीनें बांटी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जब आप स्वतंत्र तौर पर काम करते हैं, तो आपको मजबूती मिलती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आस एहसास एनजीओ की ओर से अपने एहसास शक्ति अभियान के तहत एक और कदम उठाया गया है। इस अभियान के तहत झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को आस एहसास की ओर से सिलाई मशीन मोहिया करवाई जा रही है, ताकि वह खुद को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बना सकें। इन मशीनों को खरीदने के लिए फंडिंग साकार सिंगिंग क्लब की ओर के सहयोग से किए जाने वाले चेरिटी इवेंट से हासिल होती है। इस दौरान महिलाएं अपनी सिलाई मशीनों को खोलने से पहले रिबन काटने की रसम को लेकर काफी उत्साहित दिखीं। इस मुहिम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ खुद के लिए और परिवार के लिए धन कमा सकें। इस मुहिम में विशेष रूचि कौर बावा प्रधान आस एहसास, मिसेज भावना गुप्ता कन्वीनर, मिसेज नीतू चंडोक को-कन्वीनर भी मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com