- कनौजिया समाज ने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का किया धन्यबाद
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-सीनियर कांग्रेसी नेता राजू कनौजिया को पंजाब सरकार ने कनौजिया भलाई बोर्ड पंजाब का सीनियर वाईस चेयरमैन नियुक्त किया है। राजू कनौजिया की नवनयुक्ति पर समूह कनौजिया समाज ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया है। राजू कन्नौजिया ने चंडीगढ़ पहुंचकर कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका के नेतृत्व में पदभार संभाला है। इस नवनियुक्ति पर राजू कनौजिया समेत समूह कनौजिया समाज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का धन्यवाद किया। राजू कनौजिया ने कहा कि सरकार की और से उन्हें सौपी गई जिमेदारी को बहुत मेहनत से निबहएगें। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद सनी भल्ला, कांग्रेसी नेता मनीष शाह, कांग्रेसी नेता सुरेश शर्मा, राकेश चौधरी, अमरजीत कनौजिया, अशवनी कनौजिया, ब्रिजमोहन, राजेश, सुनील, मानव, राकेश, अनूप मौजूद रहे।